मंडी: डीए व एरियर का इंतजार कर रहे हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी व पेंशनरों को निराशा मिली है. हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर अपने संबोधन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें तो दी, लेकिन डीए का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को निराश कर दिया. प्रदेश के कर्मचारियों को आस थी कि सीएम मंडी जिले के धर्मपुर से बकाया डीए और एरियर की किस्त का ऐलान करेंगे.
कर्मचारियों की टूटी आस: इस बारे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले भी कहा था कि कर्मचारियों के बकाया डीए को लेकर वे कुछ ना कुछ प्रयास करेंगे. वहीं, पेंशनर्स को उम्मीद थी कि सीएम उनका लंबित महंगाई भत्ता भी जारी करेंगे, लेकिन इन दोनों वर्गों को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर निराश होना पड़ा है. वहीं, सीएम अपने संबोधन में प्रदेश के लिए कोई बड़ी घोषणा भी नहीं कर पाए.
धर्मपुर को दी ये सौगात:सीएम ने धर्मपुर की लंबे समय की मांग पर यहां पर डीएसपी ऑफिस दिया है. संधोल व धर्मपुर को नगर पंचायत बनाने की भी घोषणा की है. इसके अलावा संधोल और धर्मपुर में मिनी सचिवालय के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ की राशि दी है. सीएम ने नागरिक अस्पतालों धर्मपुर और टीहरा को भी 50 -50 लाख रुपए देने की घोषणा की है. सरकाघाट कॉलेज में सीएम ने एक एमएससी जूलॉजी बनाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा बाबा कमलाहिया मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए तीन करोड़ देने की घोषणा, धर्मपुर क्षेत्र के लिए करोड़ो की घोषणाएं की हैं.