हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Statehood Day पर पीएम मोदी, CM सुक्खू, अमित शाह समेत इन नेताओं ने दी बधाई - हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस

Himachal Statehood Day 2024: हिमाचल प्रदेश आज 54 साल का हो गया है. मंडी जिले के धर्मपुर में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अनुराग ठाकुर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आदि ने हिमाचल वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई दी.

Himachal Statehood Day 2024
Himachal Statehood Day 2024

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 2:38 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश आज अपना 54वां पूर्ण राज्यत्व दिवस मना रहा है. 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को देश के 18वें राज्य के रूप में पहचान मिली थी. इस बार राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह मंडी जिले के धर्मपुर में मनाया जा रहा है. जिसकी अध्यक्षता सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. आज हिमाचल प्रदेश 54 साल का हो गया है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम सुक्खू समेत सभी प्रमुख नेताओं द्वारा हिमाचल वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई दी गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए एक्स पर ट्वीट किया, 'हिमाचल प्रदेश के मेरे परिवारजन प्रकृति और कला-संस्कृति से लगाव के साथ-साथ अपने साहस और शौर्य के लिए जाने जाते हैं. अपनी गौरवशाली विरासत के संरक्षण के लिए भी वे सदैव समर्पित रहे हैं. राज्य के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर उन्हें मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं'.

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'हिमाचल प्रदेश के बहनों-भाइयों को प्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. देवभूमि हिमाचल सांस्कृतिक धरोहर, आध्यात्मिक चेतना के साथ ही प्राकृतिक सौन्दर्य की धरती है. इस भूमि के लोगों ने साहस और शौर्य का अनुपम परिचय दिया है. प्रदेश की निरंतर खुशहाली व प्रगति की कामना करता हूँ'.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 54वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'देवभूमि, वीरता एवं संस्कृति की धरा हिमाचल के सभी सम्मानित प्रदेशवासियों को 54वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आज का दिन हम सबके लिए बेहद खास है. हमें गर्व है कि हमारा हिमाचल आत्मनिर्भरता के विजन के साथ आगे बढ़ रहा है एवं व्यवस्था परिवर्तन का साक्षी बन रहा है'

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रदेशवासियों को 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस के 54 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं और बधाई दी. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, 'नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य से चहुँओर घिरी, देव-देवताओं-वीर-वीरांगनाओं की पावन धरा हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और असीम शुभकामनाएँ'.

वहीं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'सभी प्रदेशवासियों को हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं'.

प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने ट्वीट किया, 'देव भूमि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं'.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल के लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किया, 'हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. मुझे खुशी है कि हमारा हिमाचल विकास के मार्ग पर शीर्ष की ओर अग्रसर है. हिमाचल की विकास गाथा लिखने में प्रदेश की देवतुल्य जनता की अहम भूमिका है, सभी को नमन'.

ये भी पढे़ं: Himachal Statehood Day: 25 जनवरी का वो ऐतिहासिक दिन, आसमान से गिर रही थी बर्फ और रिज से हुई घोषणा ने जीत लिया हर किसी का दिल

ये भी पढे़ं: सिर्फ कुल्लू-मनाली और शिमला नहीं है हिमाचल की पहचान, ये भी हैं हिमाचल के ब्रांड एंबेसडर

Last Updated : Jan 25, 2024, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details