पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बैगपाइपर बैंड की होगी प्रस्तुति मंडी: राज्य स्तरीय हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस मंडी जिले के धर्मपुर में आयोजित किया गया है. इस बार पूर्ण राज्यत्व दिवस पर पहली बार विलुप्त होती बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी. 150 बैगपाइपर बैंड मास्टर ढोल नगाड़ों व अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे. बता दें कि डिग्री कॉलेज मैदान धर्मपुर में पिछले कई दिनों से पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व एक्स सर्विस लीग पूर्ण राज्यत्व दिवस पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए कदमताल कर रहे हैं.
इस बार धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर ने विलुप्त होती स्थानीय बैगपाइप बैंड कला को भी आगे लाने की पहल की है. हिमाचल स्टेटहुड डे पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए स्थानीय पाइप बैंड मास्टर, शहनाई वादक, बैंड मास्टर ने भी रिहर्सल कर ली है. उन्होंने बताया कि यह लोग पिछली 7 पीढ़ियों से इस कला को संजोए हुए हैं और आज भी विवाह शादियों व अन्य कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देते हैं. इसलिए प्रदेश में पहली बार पूर्ण राज्यत्व दिवस पर भी बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति करवाई जाएगी.
बैंड मास्टर नेक राम, शहनाई वादक सोहन लाल व प्यार चंद ने बताया कि उन्होंने अपने बुजुर्गों से इस कला को सीखा है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी इस कला को सीखने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. उन्होंने आग्रह किया है कि विलुप्त होती इस कला को बचाने के लिए सरकार आगे आए, ताकि युवा पीढ़ी भी इस कला को सीख सके. जिसके जरिए इस पारंपरिक परंपरा को संजो कर रखा जा सके.
वहीं, विधायक चंद्रशेखर ने बताया कि स्थानीय बैगपाइप बैंड पहली बार पूर्ण राज्यत्व दिवस पर अपनी प्रस्तुति देने जा रहे हैं. हिमाचल में शिमला व धर्मपुर पुलिस का ही अपना बैंड है. मध्य जोन मंडी में में पुलिस का अपना बैंड हो इसके लिए वे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष मांग रखेंगे, ताकि लोगों के बीच से विलुप्त होती इस कला को जीवित रखा जा सके और ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी इस कला से इस कला से जुड़ सकें.
ये भी पढ़ें:Himachal Statehood Day: 25 जनवरी का वो ऐतिहासिक दिन, आसमान से गिर रही थी बर्फ और रिज से हुई घोषणा ने जीत लिया हर किसी का दिल