कुल्लू: हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात है. वहीं, इसकी खूबसूरती में बर्फबारी चांद चांद लगा रही है. हिमाचल के कई जिलों में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से हर ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आ रही है. वहीं, लाहौल स्पीति, कुल्लू और मनाली में हुई बर्फबारी के बाद यहां की खूबसूरती स्विट्जरलैंड से कम नहीं दिखाई दे रही है. वहीं, इस बर्फबारी की वजह से बिजली गुल होने और सड़कें बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
स्विट्जरलैंड से कम नहीं हिमाचल का नजारा जिला कुल्लू में भी बीती रविवार से हो रही बारिश और बर्फबारी से पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है. इसके अलावा यहां पर कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई है. बर्फबारी के चलते जिला कुल्लू में 50 से अधिक ग्रामीण रूट पर बस की सेवाएं भी बंद हो गई है. जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा बर्फबारी के बीच भी बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है, लेकिन आसमान से गिर रही बर्फ के चलते कहीं ट्रांसफार्मर ठप हो रहे हैं.
हालांकि, बीते शनिवार को घाटी में मौसम साफ रहा. प्रशासन द्वारा सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया था, लेकिन रविवार को फिर से बारिश और बर्फबारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गई. इसके अलावा जिला लाहौल स्पीति की बात करें तो यहां पर भी बर्फबारी के चलते पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी है. यहां पर भी सभी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गई है. ऐसे में सबसे अधिक पेयजल और बिजली की समस्या से लाहौल घाटी के लोगों को जूझना पड़ रहा है.
बर्फबारी में पर्यटकों ने की खूब मस्ती जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पाइपों को गर्म करके पेयजल की आपूर्ति बाधित सुचारु कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. पर्यटन नगरी मनाली में भी आज सुबह से बर्फबारी का दौर जा रही है. मनाली के माल रोड में 2 फीट तक बर्फ जम चुकी है. इसके अलावा नेहरू कुंड से आगे फिलहाल वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. ऐसे में जैसे ही मौसम साफ होता है तो उसके बाद सैलानियों को सोलंग नाला तक भेजा जाएगा. डीसी कुल्लू रवीश एस तोरूल ने बताया कि मौसम विभाग ने जिला कुल्लू में वेदर खराब होने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में उन्होंने सैलानियों और स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि बिना कारण यात्रा न करें.
ये भी पढ़ें:बर्फबारी से ठिठुरा हिमाचल, तापमान में भारी गिरावट, जनजीवन अस्त-व्यस्त, 515 सड़कें बंद