लाहौल-स्पीति:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने 4 फरवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी. आज सुबह से ही लाहौल-स्पीति में बर्फबारी एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पूरी लाहौल घाटी में फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं, बर्फबारी होते देख लाहौल-स्पीति पुलिस ने सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, ताकि बर्फबारी के चलते घाटी में किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो.
सुबह से हो रही घाटी में बर्फबारी
मंगलवार सुबह लाहौल घाटी में अचानक मौसम बदल गया और पूरी घाटी में बर्फबारी होने लगी. वहीं, बर्फबारी को देख स्थानीय किसानों-बागवानों के चेहरे खुशी से खिल गए. जनवरी महीने में भी लाहौल-स्पीति सिर्फ हल्की बर्फबारी ही हुई है. जिसके चलते आने वाले कृषि सीजन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में फिलहाल मौसम खराब बताया गया है. जिसके चलते आने वाले कृषि सीजन को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ी हुई हैं कि अगर समय पर सही पर भारी नहीं हुई, तो गर्मियों के सीजन में उन्हें पीने के पानी की भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, बर्फबारी होने से लाहौल स्पीति में भी आगामी समय में पर्यटन कारोबार सही रहेगा.