हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो खाई में गिरी, एक की मौत, दो लोग घायल - SIRMAUR ROAD ACCIDENT

सिरमौर जिले में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो गाड़ी खाई में गिर गई. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हैं.

सिरमौर में खाई में गिरी स्कॉर्पियो
सिरमौर में खाई में गिरी स्कॉर्पियो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 3:53 PM IST

सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी के खाई गिर गई. हादस में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं. मृतक की पहचान मोहन नेगी (29) के रूप में हुई है, जो शिलाई का रहने वाला था. हादसे में घायल एक व्यक्ति का मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है. वहीं, दूसरे को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार हादसा कफोटा के पास हुआ. जहां स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि शिलाई गांव से एक बारात मस्तभोज के माशू चयोग गांव गई हुई थी. लौटते वक्त बारात में शामिल एक स्कॉर्पियो गाड़ी शिल्ला गांव के समीप शिंबलधार में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और राहत बचाव कार्य में जुट गए. हादसे में दो लोग घायल हुए, जिन्हें शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को नाहन मेडिकल रेफर किया गया. इनमें मोहन नेगी को मेडिकल कॉलेज नाहन के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि मोहन लाल की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया. इस दुर्घटना के बाद शिलाई गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने कहा, "घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है".

ये भी पढ़ें:आज से बंद हुए लाहौल-स्पीति के 2 मुख्य सड़क मार्ग, अगले साल गर्मियों में खुलेंगे ये रूट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details