सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी के खाई गिर गई. हादस में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं. मृतक की पहचान मोहन नेगी (29) के रूप में हुई है, जो शिलाई का रहने वाला था. हादसे में घायल एक व्यक्ति का मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है. वहीं, दूसरे को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार हादसा कफोटा के पास हुआ. जहां स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि शिलाई गांव से एक बारात मस्तभोज के माशू चयोग गांव गई हुई थी. लौटते वक्त बारात में शामिल एक स्कॉर्पियो गाड़ी शिल्ला गांव के समीप शिंबलधार में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.