हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बारिश की वजह से 60 से अधिक सड़कें बाधित, मानसून सीजन में 21 फीसदी कम हुई बारिश - Himachal Monsoon Update - HIMACHAL MONSOON UPDATE

60 Road Closed due to Heavy Rain Alert in Himachal: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से राज्य में 60 से अधिक सड़क यातायात के लिए बाधित हैं. वहीं, इस मानसून सीजन में देखें तो हिमाचल में 21 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल में 60 से अधिक सड़कें बाधित
हिमाचल में 60 से अधिक सड़कें बाधित (FILE PHOTO)

By PTI

Published : Sep 9, 2024, 6:46 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में हुई बारिश की वजह से अभी कई जिलों और क्षेत्रों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से कई सड़कें बंद है.राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश के कारण अभी भी 60 से अधिक सड़कें बाधित हैं.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 31 सड़कें बंद हैं. शिमला और मंडी में 13, कांगड़ा में 10, किन्नौर में चार, कुल्लू में दो और ऊना, सिरमौर और लाहौल और स्पीति जिलों में एक-एक सड़क बंद हैं. वहीं, नेशनल हाईवे 5 (हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) किन्नौर जिले में नेगुलसारी के पास बाधित है. एसईओसी ने बताया कि राज्य में 11 बिजली और एक जलापूर्ति योजना भी बाधित है.

बीते शनिवार शाम से राज्य के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हो रही है. ऊना में सबसे अधिक 48 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद कुफरी में 19.8 मिमी, सांगला में 17.2 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 15.6 मिमी, मंडी में 15.6 मिमी, निचार में 14.8 मिमी, बिजाही में 14 मिमी, कल्पा में 8.1, बर्थिन में 7 मिमी, देहरा गोपीपुर में 6.3 मिमी और डलहौजी में 5 मिमी बारिश हुई.

वहीं, 27 जून को राज्य में मानसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल प्रदेश में 21 प्रतिशत वर्षा की कमी दर्ज की गई है. राज्य में 657.9 मिमी की औसत के मुकाबले 522.2 मिमी वर्षा हुई है. 27 जून से 7 सितंबर तक चल रहे मानसून सीजन के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 158 लोग मारे गए हैं. जबकि 30 अभी भी लापता हैं. अधिकारियों ने कहा कि राज्य को 1,305 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:आजादी के 78 साल बाद भी इस गांव में नहीं है सड़क सुविधा, 2 KM सड़क के लिए तरस रहे ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details