हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Rajya Sabha Election: हेलीकॉप्टर से कौन से विधायक डालने आया वोट, जिस पर भड़के जयराम ठाकुर - Jairam Thakur on Sudarshan Singh

Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौर जारी है. एक ओर जहां सीएम सुक्खू ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का शक जताया है. वहीं, जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को अपनी साथ कार में बिठाकर पोलिंग बूथ तक लाने को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. उन्होंने सुदर्शन सिंह का वोट नहीं काउंट करने की मांग की है.

Himachal Rajya Sabha Election
जयराम ने लगाया सीएम सुक्खू पर आरोप

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 6:19 PM IST

जयराम ने लगाया सीएम सुक्खू पर आरोप

शिमला:हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में कोई बड़ा खेल होने वाला है. जहां एक ओर सत्ता पक्ष में कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग होने का डर है. वहीं, बीजेपी सियासी गणित बिठाने में लगी हुई है. अब सभी को बड़ी बेसब्री से चुनाव नतीजे का इंतजार है. लेकिन उससे पहले सत्ता और विपक्ष के नेताओं में सियासी जंग जारी है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को पंजाब से हेलीकॉप्टर से लाने और सीएम के साथ कार में बैठकर वोटिंग के लिए आने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और सुदर्शन सिंह का वोट की गिनती नहीं करने की मांग की है.

जयराम ठाकुर ने कहा, "एक विधायक को लाने के लिए हेलीकॉप्टर पंजाब के होशियारपुर जाता है और उसे लेकर शिमला आता है. जिसके बाद सीएम सुक्खू अपनी कार में उस विधायक को लेकर वोटिंग करवाने के लिए ले आते हैं. सीएम विधायक को अपनी गाड़ी में बिठाकर पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाते हैं तो ये चुनाव आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है. हम इलेक्शन कमीशन को लिखित रूप में इसकी शिकायत करेंगे. तब तक कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बबलू का वोट को काउंट नहीं किया जाए, जब तक इलेक्शन कमीशन से हमारी शिकायत का निपटारा न हो जाए. उस वोट को तब तक अलग रखा जाए".

इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने इलेक्शन एजेंट पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "जो इलेक्शन एजेंट दिल्ली से आया हुआ है, वो हम लोगों से बदतमीजी से पेश आ रहा है. बड़े वकील का पोलिंग एजेंट होने के नाते उसका तहजीब देखिए. पोलिंग सेंटर के भीतर जो सीईओ हैं हिमाचल का उसको धमका रहा है. ये परिस्थिति है यहां पर. इसलिए में फिर से कह रहा हूं कि सुदर्शन बबलू को रिसीव करने के लिए हेलीकॉप्टर हिमाचल से पंजाब जाता है और पंजाब से शिमला आता है. शिमला विधायक को लाने के बाद उसका वोट पड़ने से पहले चीफ मिनिस्टर उसे रिसीव करने के लिए जाते हैं और पोलिंग बूथ तक छोड़ते हैं. ऐसे में वो वोट स्वाभाविक रूप से प्रभावित होगा. इसलिए हम मांग करते हैं कि वो वोट अलग से रखा जाए".

ये भी पढ़ें:Himachal Rajya Sabha Election 2024 Live: बीजेपी विधायकों की पुलिस से धक्का मुक्की, जयराम ठाकुर ने की वोटिंग रोकने की मांग

Last Updated : Feb 27, 2024, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details