हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 10 मार्च से मौसम बदलेगा करवट, 11 से 13 मार्च तक तूफान को लेकर येलो अलर्ट - Himachal Weather Yellow Alert

Himachal Pradesh Weather Update: 10 मार्च की रात से हिमाचल में ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना. मौसम विभाग ने 11 से 13 मार्च तक राज्य में तूफान और आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल में 10 मार्च से मौसम बदलेगा करवट
हिमाचल में 10 मार्च से मौसम बदलेगा करवट

By PTI

Published : Mar 7, 2024, 7:58 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम के करवट लेने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ अगले सप्ताह पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे हिमाचल प्रदेश में आंधी और बारिश होने की संभावना है. वहीं, हाल फिलहाल में ही में कई इलाकों में हुई भारी बर्फबारी और बारिश के बाद से राज्य में 4 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 400 से अधिक सड़कें बंद रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक 10 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. मौसम विभाग ने 11 से 13 मार्च तक अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तूफान को लेकर येलो चेतावनी जारी की है.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार 400 से ज्यादा सड़कें बंद की गई है.जिसमें से 286 लाहौल और स्पीति में बंद हैं. इसके बाद चंबा में 51, किन्नौर और कुल्लू में 24-24, शिमला में 21, मंडी में दो और कांगड़ा जिले में एक सड़क बंद है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक कम से कम 629 ट्रांसफार्मर खराब हैं और 22 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं. कुछ ऊंचाई वाले और जनजातीय इलाकों में हल्की बर्फबारी देखी गई.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में, किन्नौर जिले के कल्पा में 3.8 सेमी गहरी बर्फबारी दर्ज की गई है. जबकि मनाली में सबसे अधिक 10 मिमी बारिश हुई. इसके बाद भुंतर में 2.2 मिमी और पंडोह में 1 मिमी बारिश हुई है. कुकुमसेरी रात में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके बाद कल्पा में शून्य से 1.6 डिग्री नीचे, मनाली में 2.6 डिग्री और कुफरी में 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसमें बताया गया कि डलहौजी में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस, भरमौर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, सराहन में 3.5 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:कुल्लू पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता सौरभ शुक्ला, वेब सीरीज की चल रही शूटिंग, रायसन में मनाया अपना जन्मदिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details