हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के युवा अभ्यर्थी लंबे समय से जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 का परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे थे. आज इन युवाओं का इंतजार खत्म हो गया. हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने शुक्रवार को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 817 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी हिमाचल राज्य चयन आयोग हमीरपुर की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 1867 पदों को भरने के लिए पोस्ट कोड 817 के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. यह भर्ती प्रक्रिया पूर्व में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से शुरू हुई थी. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 21 मार्च, 2021 को आयोजित की गई थी. इसके बाद 19028 अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के लिए बुलाए गए थे.
बता दें कि इसमें 17,058 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. इनमें से 9,576 अभ्यर्थियों ने स्किल टेस्ट पास किया था. जिनमें से 5,717 आवेदक आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए गए. इसके बाद दस्तावेज मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की गई. अभ्यर्थी लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. इसके लिए पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी हमीरपुर में आयोग के कार्यालय के बाहर धरने पर भी बैठे थे. रिजल्ट निकलने के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है.