शिमला:हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीट और विधानसभा की 6 सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर वोटरों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं मतदान करने के लिए घरों से निकल रहे हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों ने भी अपना वोट डाला.
कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने भी मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला. इस मौके पर राजीव भारद्वाज ने विपक्ष पर वार किया. उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी कर ली है. अब तो कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी जैसी कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई है, जो पूरे विश्व में अपने दिल्ली शराब घोटाले के लिए प्रख्यात है. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज के सामने कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा सामने हैं.
हमीरपुर से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने वोट डाला. अनुराग ठाकुर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा चुनावी मैदान में है.