हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति से रामलाल मारकंडा ने भरा नामांकन, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किलें! - Himachal Pradesh LIVE Update - HIMACHAL PRADESH LIVE UPDATE

ETV Bharat
रामलाल मारकंडा ने भरा नामांकन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 9:55 AM IST

Updated : May 13, 2024, 6:13 PM IST

18:05 May 13

पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने भरा नामांकन

रामलाल मारकंडा ने भरा नामांकन

लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने निर्दलीय अपना नामांकन भरा. नामांकन भरने के बाद उन्होंने कहा वह चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते थे, लेकिन समर्थकों ने उन्हें मैदान में उतरने के लिए विवश कर दिया. जिस पार्टी को उन्होंने 21 साल अपने खून पसीने से सींचा अब उन्होंने ही धोखा देकर उन्हें हताश और निराश कर दिया.

16:02 May 13

अनुराग ठाकुर ने भरा नामांकन, जीत का किया दावा

अनुराग ठाकुर ने भरा नामांकन

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पांचवीं बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. हमीरपुर उपायुक्त कार्यालय परिसर में दोपहर बारह बजे पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का गर्म जोशी केसाथ स्वागत किया गया. इस मौके पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल भी मौजूद रहे. नामांकन भरने के बाद अनुराग ठाकुर ने पांचवीं बार जीत का दावा किया.

13:31 May 13

विनोद सुल्तानपुरी ने भरा नामांकन

शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने शिमला लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है

शिमला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी ने नामांकन भर दिया है. इस दौरान उनके साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी मौजूद रहे. विनोद सुल्तानपुरी सोलन जिले की कसौली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं और पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए भी मैदान में उतारा है. उनके पिता केडी सुल्तानपुरी 6 बार लगातार शिमला लोकसभा सीट से सांसद रहे, जो एक रिकॉर्ड है. हालांकि 2014 और 2019 में ये सीट बीजेपी के खाते में गई और बीजेपी इस बार भी जीत का दावा कर रही है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप को ही चुनाव मैदान में उतारा है.

11:42 May 13

सड़क हादसे में 2 की मौत, 3 घायल

सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में एक और शख्स की मौत हो गई है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई है. दरअसल रविवार को एक क्रेटा कार कांटी मश्वा रोड पर गहरी खाई में गिर गई थी. जिसमें 5 युवक सवार थे. HP17B0373 नंबर की कार में सवार ये पांचों युवक पांवटा साहिब के रहने वाले थे. जिनके नाम अजय चौधरी (22 वर्ष), मनीष कुमार (29), अनिश कुमार (26), सौरभ चौधरी (22) और प्रदीप कुमार (28) थे.

हादसे के बाद पांचों को सिविल अस्पताल पावंटा साहिब लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य लोगों को हरियाणा के अंबाला जिले में स्थित मुलाना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान अजय चौधरी की भी मौत हो गई. अन्य तीन लोगों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पांचों लोग घूमने के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में इनकी कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोगों का इलाज चल रहा है.

11:19 May 13

पुलिस ने 3 पर्यटकों को किया रेस्क्यू

कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के सरपास ट्रैक पर तीन युवकों को पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है. कुल्लू पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि दिल्ली से आए तीन पर्यटक सरपास वाले ट्रैक में भटक गए हैं और जंगल में फंस गए हैं. जिन्हें निकलने का कोई भी रास्ता नहीं मिल रहा है. इसके बाद पुलिस टीम स्थानीय युवकों के साथ रवाना हुई. पूरी रात इन व्यक्तियों की तलाश जंगल में की गई. जहां पंचू थाच से नीचे वाले जंगली इलाके में ये तीनों पर्यटक एक नाले के किनारे फंसे मिले. तीनो युवकों की पहचान फरीदाबाद के रहने वाले आदित्य, निजामुद्दीन दिल्ली के परवेज अंजुम और दिल्ली के ही द्वारका निवासी अजय सिंह के रूप में हुई है. पुलिस टीम ने तीनों युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित मणिकर्ण ले आई.

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुलचंद्रन कार्तिक ने बताया कि "इन दिनों सैलानी जिला कुल्लू में पहाड़ों की सैर के लिए आ रहे हैं. लेकिन जब भी वह जंगल में ट्रेकिंग के लिए जाएं तो अपने साथ गाइड अवश्य ले जाएं ताकि जंगल में उनके साथ कोई अनहोनी ना हो सके."

09:50 May 13

आज नामांकन भरेंगे ये प्रत्याशी

हिमाचल प्रदेश अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है. इन दिनों नामांकन का दौर चल रहा है. सोमवार 13 मई को शिमला लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कश्यप और कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी नामांकन भरेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर हमीरपुर लोकसभा सीट से नामांकन भरेंगे. नामांकन के जरिये दोनों दल अपनी-अपनी ताकत भी दिखाएंगे. विनोद सुल्तानपुरी के नामांकन के बाद शिमला के चौड़ा मैदान में कांग्रेस की जनसभा होगी. इससे पहले रविवार को चौड़ा मैदान पर ही बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप के समर्थन में बीजेपी की जनसभा हुई थी. वहीं अनुराग ठाकुर ने शनिवार को रोड शो के जरिये अपनी ताकत दिखाई थी. हिमाचल प्रदेश में नामांकन का अंतिम दिन 14 मई को है जबकि 1 जून को प्रदेश की सभी 4 सीटों के साथ-साथ 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होगा. इन दिनों उपचुनाव के लिए भी नामांकन का दौर चल रहा है.

Last Updated : May 13, 2024, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details