शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज हिमाचल कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. हिमाचल सरकार की कैबिनेट बैठक में फिर से नौकरियों का पिटारा खुला है. बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े सैकड़ों पदों को भरने का निर्णय लिया गया. इसके तहत जलशक्ति विभाग में वर्क इंस्पेक्टर के 116 पदों को भरे जाने को मंजूरी दी गई है. वहीं, तहसील कल्याण अधिकारी के दस पद भरे जाने को भी स्वीकृति दी गई है. बायो डाइवर्सिटी बोर्ड में 12 पद विभिन्न श्रेणियों के भरे जाएंगे. इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग में भी 12 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है.
इसके अलावा 5 पद एडिशनल डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के भी भरे जाने का निर्णय लिया गया है. कैबिनेट की बैठक में ट्रेजरी डिपार्टमेंट में 10 पद ट्रेजरी ऑफिसर के भरे जाएंगे. वहीं, लोक निर्माण विभाग में भी 25 पोस्ट वर्क इंस्पेक्टर की भरे जाने को स्वीकृति मिली है. सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र देहरा को अब नया पुलिस जिला बनाकर वहां 35 पद भरे जाएंगे. इसके अतिरिक्त पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के निर्वाचन क्षेत्र धर्मपुर में जल शक्ति विभाग का नया डिवीजन खुलेगा. वहीं, कैबिनेट ने जीरो एनरोलमेंट वाले 89 प्राइमरी व 10 मिडल स्कूल बंद करने का फैसला लिया है.