हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, समग्र जल विद्युत क्षमता में हासिल किया सर्वोच्च पुरस्कार - Honours for Hydropower Capacity

जल विद्युत क्षमता में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए हिमाचल को वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन एवं एक्सपो में समग्र जल विद्युत क्षमता में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल करने वाले राज्य से सम्मानित किया गया. राज्य सरकार की ओर से मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर और विधायक नीरज नैयर ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.

हिमाचल ने  समग्र जल विद्युत क्षमता में हासिल किया सर्वोच्च पुरस्कार
हिमाचल ने समग्र जल विद्युत क्षमता में हासिल किया सर्वोच्च पुरस्कार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 7:38 PM IST

शिमला: हिमाचल के नाम पर एक और एक उपलब्धि जुड़ गई है. जल विद्युत क्षमता में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए छोटे पहाड़ी राज्य को वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन एवं एक्सपो में समग्र जल विद्युत क्षमता में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल करने वाले राज्य से सम्मानित किया गया. केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन एवं एक्सपो में हिमाचल प्रदेश को प्रमाण-पत्र प्रदान किया. राज्य सरकार की ओर से मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर और विधायक नीरज नैयर ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.

हरित राज्य की तरफ कदम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस उपलब्धि पर बधाई देते कहा कि, 'वर्तमान सरकार को 31 मार्च 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए कारगर कदम उठा रही है. जल विद्युत और नवीनीकरण ऊर्जा का दोहन करने के लिए सरकार विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है. रिकॉर्ड छह माह के भीतर पेखूबेला स्थित 32 मेगावाट के सोलर प्लांट का संचालन शुरू कर दिया गया है. वहीं, दो सौर ऊर्जा परियोजनाओं, 10 मेगावाट की कुटलैहड़ और पांच मेगावट की भांजल परियोजना को भी जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा. इन परियोजनाओं के शुुरू होने से जहां कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, वहीं जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता भी कम होगी.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर रही है. सरकारी विभागों में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर डीजल वाहनों को चरणबद्ध तरीके से बाहर किया जाएगा. राज्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार हरित उद्योगों को बढ़ावा दे रही है. लोगों के दृढ़ सहयोग के कारण राज्य सरकार सफलतापूर्वक विभिन्न नीतियां एवं कार्यक्रम क्रियान्वित कर रही है. इन प्रयासों के परिणामस्वरूप अगले कुछ वर्षों में हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य के रूप में विकसित होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details