शिमला: हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नाहन और मंडी पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर भी जोरदार हमला बोला. पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल कांग्रेस को चुनाव पूर्व दी गई गारंटियों पर घेरा. नाहन के साथ ही मंडी की रैली में भी पीएम ने दावा किया कि ये सरकार अधिक दिन चलने वाली नहीं है. उन्होंने सुखविंदर सरकार को तालाबाज सरकार बताया. मंडी में उन्होंने छह विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की.
नाहन में पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हिमाचल में सत्ता के लिए झूठ बोला है. चुनाव पूर्व कांग्रेस ने कई गारंटियां दी थी. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में ये होगा, वो होगा कहकर कई वादे किए थे. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग भले हैं, प्यारे हैं. यहां के लोगों ने कांग्रेस के वादों पर भरोसा किया. पीएम ने कहा कि पहली ही कैबिनेट में हुआ तो कुछ नहीं, कैबिनेट ही टूट-फूट गई. पीएम का इशारा बाद में राज्यसभा क्रॉस वोटिंग की तरफ था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नाहन की रैली में बड़ी संख्या में माताएं-बहने आई हैं, कांग्रेस ने चुनाव पूर्व कहा था कि महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे. पीएम ने पूछा, क्या किसी को पैसा मिला? गोबर खरीद का वादा किया गया था, लेकिन पूरा नहीं हुआ. पीएम ने रैली में आई जनता से पूछा क्या गोबर का पैसा मिला? किसी के घर आया क्या गोबर का पैसा? इसके बाद पीएम ने पंडाल में जनता का रिस्पांस आमंत्रित करते हुए दावा किया कि ये अधिक दिन रहने वाले नहीं हैं, हिम्मत से बोलिए.
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक लाख सरकारी नौकरियों वाली गारंटी पर हिमाचल सरकार को घेरा. पीएम मोदी ने पूछा कि क्या युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरियां मिल गई क्या? पीएम ने जनसभा में आए युवाओं से कहा कि इतनी जोर से बोलें कि कांग्रेस के दिल्ली वाले आकाओं को भी पता चले. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को तालाबाज सरकार बताया और कहा कि नौकरियां देने वाले आयोग को ही सरकार ने ताला लगा दिया. पीएम मोदी ने सवाल किया कि क्या ऐसी तालाबाज सरकार युवाओं के भविष्य का ताला खोल सकती है?