शिमला: हिमाचल में कई दिनों से पेंशन का इंतजार कर रहे पेंशनर्स के मोबाइल फोन पर दोपहर तक सुख का संदेश आ सकता है. प्रदेश में आज नवरात्र के सातवें दिन पौने दो लाख सेवानिवृत कर्मचारियों के खाते में पेंशन क्रेडिट हो जाएगी. ऐसे में फेस्टिवल सीजन में लाखों पेंशनर्स को राहत मिलने वाली है. वहीं, हिमाचल में करीब सवा दो लाख सरकारी कर्मियों के खाते में इस महीने की पहली तारीख को सैलरी डाली जा चुकी हैं.
बता दें कि प्रदेश में वित्तीय खजाने की सेहत ठीक नहीं होने से सितंबर महीने में राज्य के इतिहास में पहली दफा ऐसा हुआ था अगस्त महीने का सितंबर में देय वेतन 5 और पेंशन 10 तारीख को खाते में डाली गई थी. वहीं इस महीने कर्मचारियों के खाते में तो पहली तारीख को सैलरी डल गई थी, लेकिन सुक्खू सरकार ने पेंशनरों के खाते में 9 अक्टूबर को पेंशन डालने का भरोसा दिया है.
हर महीने चाहिए 2 हजार करोड़:हिमाचल में हर महीने वेतन पर 1200 करोड़ रुपये और पेंशन पर 800 करोड़ रुपये खर्च होता है. राज्य सरकार के खजाने की बात की जाए तो इसमें पांच तारीख को केंद्र से रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट के तौर पर 520 करोड़ रुपये क्रेडिट होते हैं, फिर 10 तारीख के आसपास केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में करीब 740 करोड़ रुपये आते हैं.