हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुकेश अग्निहोत्री बेटी संग पहुंचे मनाली, माता हिडिंबा के किए दर्शन - HIMACHAL NEWS - HIMACHAL NEWS

कंगना रनौत पर डिप्टी सीएम का निशाना
कंगना रनौत पर डिप्टी सीएम का निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 11:20 PM IST

22:55 April 19

मनाली पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री

मनाली पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री चुनावी दौर में समय निकालकर जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे. इस दौरान उनकी बेटी आस्था भी साथ में थी. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री अपनी बेटी आस्था अग्निहोत्री के साथ डूंगरी में माता हिडिंबा मंदिर पहुंचे. जहां दोनों ने माता हिडिंबा पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने देवता घटोत्कच के देवस्थान पर जाकर भी उनका आशीर्वाद ग्रहण किया.

22:38 April 19

ब्यास नदी पार करते समय पलटी नाव, एक की मौत

मंडी में ब्यास में डूबे दंपति

मंडी सदर उपमंडल के तरनोह गांव में शुक्रवार शाम को एक दुखद घटना सामने आई. ब्यास नदी को पार करते हुए टायर ट्यूब से बनी नाव पलट जाने से उसमें सवार दंपति डूब गए. हादसे में पति की मौत हो गई. जबकि पत्नी को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बचा लिया. दंपति नदी को पार करके तरनोह गांव के चरोगी गांव में शादी समारोह में में शामिल होने को जा रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पत्नी की हालत ​स्थिर बताई जा रही है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

16:42 April 19

लाहौल स्पीति में बर्फबारी

लाहौल स्पीति में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में आगामी कुछ दिनों तक मौसम खराब होने की आशंका है. वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. शुक्रवार को जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लाहौल घाटी पर बर्फबारी होती रही. जिससे घाटी का तापमान एक बार फिर से काफी कम हो गया. हालांकि, अटल टनल होते हुए सैलानियों की आवाजाही लाहौल के लिए जारी है. लेकिन दारचा से आगे सैलानियों के वाहनों को जाने से रोक दिया गया है. ऐसे में मौसम साफ होने की स्थिति के बाद सैलानी दारचा से आगे शिंकुला दर्रे तक जा पाएंगे. शुक्रवार दोपहर बाद अचानक लाहौल घाटी में मौसम खराब हुआ और आसमान से बर्फ गिरनी शुरू हो गई. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर सैलानियों को दारचा में ही रोक दिया.

15:35 April 19

मंडी सीट को लेकर कांग्रेस में मंथन शुरू

मंडी सीट को लेकर कांग्रेस में मंथन शुरू

शिमला के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित हो रही है. इस बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत विधायक, पूर्व विधायक, सभी जिला अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, अग्रणी संगठनों अध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित मंडी संसदीय क्षेत्र के पर्यवेक्षक विशेष तौर पर उपस्थित हैं. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों से फीड बैक लिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सरकार की ओर से 15 महीने में किए गए कार्य को लेकर लोगों के बीच में किस तरह की प्रतिक्रिया है, इसको लेकर भी प्रदेश शीर्ष नेतृत्व फीडबैक ले रहा है. जिसके आधार पर मंडी में भाजपा को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी.

14:49 April 19

कंगना रनौत पर डिप्टी सीएम का निशाना

मनाली पहुंचे हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कंगना रनौत फिल्मी दुनिया की अभिनेत्री है और उन्हें यहां के विकास से कुछ नहीं लेना है. इससे पहले भी कई बार फिल्मी हस्तियों ने चुनाव लड़ा है, लेकिन चुनाव लड़ने के बाद या तो वह वापस मुंबई चले गए या फिर वह कभी विकास के प्रति गंभीर नहीं रहे हैं. ऐसे में कंगना रनौत की भी यही स्थिति सबके सामने आने वाली है. मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है और वह सशक्त नेता है.

Last Updated : Apr 19, 2024, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details