शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार भी मिल्क फेडरेशन की मिठाइयां लोगों की दिवाली में मिठास घोलेंगी. मिल्क फेडरेशन ने इस बार भी दिवाली पर मिठाइयां बेचने का फैसला लिया है. इसके लिए प्रदेश भर में 26 अक्टूबर से 28 स्टॉल पर मिठाइयां उपलब्ध होंगी. लोग अपनी सुविधा के मुताबिक इन स्टॉल पर जाकर अपनी पसंद की मिठाइयां खरीद सकते हैं. स्टॉल पर बिकने वाली सभी तरह की मिठाइयां शुगर फ्री रहेंगी. जो स्वास्थ्य के लिहाज से भी फायदेमंद होंगी. मिठाइयों की पैकिंग 400 व 800 ग्राम की पैकिंग में उपलब्ध होगी. मिल्क फेडरेशन ने दिवाली पर उपहार देने के लिए सेलिब्रेशन और गिफ्ट पैक भी तैयार किए हैं.
मिल्क फेडरेशन की मिठाइयों के दाम
दिवाली के पर्व पर स्वाद के शौकीनों को विभिन्न किस्म की मिठाइयां मिल्क फेडरेशन के स्टॉल पर उपलब्ध होगी. लोग मिल्क फेडरेशन के स्टॉल पर जाकर अपनी पसंद की मिठाइयां खरीद सकते हैं. इसके दाम भी तय किए गए हैं. प्रदेश के सभी स्टॉल पर पंजीरी 400 ग्राम पैकिंग में 290 रुपए में उपलब्ध होगी. इसी तरह से 400 ग्राम पैकिंग में पहाड़ी बर्फी 275 में खरीद सकते हैं. इसके अलावा 800 ग्राम पैकिंग की पंजीरी का दाम 570 रुपये दाम तय किया गया है. माह दाल पिन्नी 400 ग्राम पैकिंग 275 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं, 800 ग्राम पैकिंग में ये कीमत 495 रुपए होगी. इसके अलावा स्टॉल पर ब्राउन पेड़ा, सोन पापड़ी/पतीसा, मिल्क केक, रोस्टेड चना बर्फी व कोकोनट बर्फी भी उपलब्ध होगी. वहीं, लड्डू के स्वाद के शौकीनों के लिए 400 ग्राम की पैकिंग में मोतीचूर लड्डू 200 रुपए और 800 ग्राम पैकिंग में यही लड्डू 350 रुपए में उपलब्ध होंगे. शुगर फ्री मिठाइयों में 400 ग्राम मिल्क केक, कोकोनट बर्फी और पहाड़ी बर्फी 370 रुपए में 400 ग्राम की पैकिंग में मिलेगी.
सेलिब्रेशन और गिफ्ट पैक