शिमला: करीब 75 दिन तक देश में लोकसभा चुनाव का शोर गूंजता रहा. नतीजे आने में अभी करीब 48 घंटे का वक्त है लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. एग्जिट पोल के आंकड़ों में किसकी सरकार बन रही है, किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं और हिमाचल में कौन बाजी मार रहा है. ये आपको बताएंगे. अभी तक मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल पर नजर डाले तो एनडीए गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है.
दिल्ली से शिमला तक बढ़ी धड़कनें
चुनाव आयोग की ओर से 1 जून तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर रोक लगाई गई थी. शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम और 7वें चरण के मतदान के बाद जैसे-जैसे एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी दलों और नेताओं की धुकधुकी बढ़ रही है. दिल्ली से लेकर शिमला तक सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. BJP से लेकर इंडी गठबंधन और अन्य सभी सियासी दलों की नजरें एग्जिट पोल के आंकड़ों पर टिक गई हैं.
वहीं, अगर न्यूज चैनलों और एजेंसी के एग्जिट पोल देखें तो तकरीबन सभी में एनडीए गठबंधन को बंपर बहुमत मिलती दिख रही है.
एग्जिट पोल: विभिन्न पोलस्टर्स द्वारा अब तक जारी किए गए नंबर इस प्रकार हैं:
इंडिया टीवी-सीएनएक्स: एनडीए:371-401, इंडिया ब्लॉक:109-139, अन्य:28-38
दैनिक भास्कर:एनडीए:285-350, इंडिया ब्लॉक:145-201, अन्य:33-49
इंडिया न्यूज-डी-डायनेमिक्स: एनडीए:371, इंडिया ब्लॉक: 125, अन्य:47
जन की बात: एनडीए:362-392, इंडिया ब्लॉक:141-161, अन्य:10-20
रिपब्लिक भारत-मैट्रिज: एनडीए:353-368, इंडिया ब्लॉक:118-133, अन्य:43-48
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क:एनडीए:359, इंडिया ब्लॉक:154, अन्य:30
लोक पोल: एनडीए:325-335, इंडिया ब्लॉक:155-165, अन्य:48-55
जन की बात:एनडीए: 362-392, इंडिया ब्लॉक:141-161, अन्य-10-20
2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव परिणाम (ETV Bharat) केंद्र में बीजेपी बनाएगी जीत की हैट्रिक ?
चुनाव प्रचार के दौरान हर किसी ने बड़ी से बड़ी जीत के दावे किए हैं. असल नतीजे तो 4 जून को सबके सामने होंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सबकी धड़कनें बढ़ा दी हैं. बीजेपी ने इस बार केंद्र में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने हैट्रिक का दावा किया है. दरअसल 2014 और 2019 के चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी की बांछे खिली हुई हैं. दोनों बार बीजेपी ने अकेले दम पर बहुमत का जादुई आंकड़ा छुआ था. 2014 में बीजेपी ने 282 सीटें जीती थीं तो 2019 में 303 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई थी और नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे. इस बार पीएम मोदी जीत की हैट्रिक का दावा कर रहे हैं. लेकिन इंडी गठबंधन के मुताबिक मोदी सरकार की विदाई होने वाली है. बीजेपी ने 400 सीटें जीतने का दावा किया है तो इंडी गठबंधन ने 290 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है. वहीं, न्यू चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर से एनडीए सरकार सत्ता में शानदार वापसी करने जा रही है. अगर एग्जिट पोल के अनुरुप नतीजे रहे तो कांग्रेस के लिए सत्ता में वापसी मुश्किल हो जाएगी.
केंद्र की तरह हिमाचल में लगेगी बीजेपी की 4-0 की हैट्रिक ?
ये सवाल के साथ-साथ बीजेपी नेताओं का दावा भी है. चुनाव प्रचार के दौरान हर भाजपाई ने केंद्र में 400 पार और हिमाचल की चार की चार का नारा दोहराया था. केंद्र सरकार में फिर से मोदी सरकार बनने और हिमाचल की चारों सीटों पर कमल खिलने का दावा भाजपाइयों ने किया है. ये दोनों दावे हकीकत बनते हैं या नहीं ये तो 4 जून को साफ होगा. लेकिन फिलहाल सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी हैं. हिमाचल में बीजेपी की तरह कांग्रेस ने भी जीत का दावा किया है. लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़ों ने हिमाचल के नेताओं के दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं.
2014 और 2019 में हिमाचल में लोकसभा चुनाव परिणाम (ETV Bharat) हिमाचल प्रदेश में 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चारों सीटें जीती थी. इस बार भी बीजेपी शिमला से लेकर हमीरपुर और कांगड़ा से लेकर मंडी तक जीत का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस 2014 और 2019 में भले खाली हाथ रह गई हो लेकिन बीजेपी अगर तीसरी बार 4-0 से क्लीन स्वीप का दावा कर रही है तो कांग्रेस का दावा भी जीत से कम का नहीं है. वहीं, एग्जिट पोल पर नजर डाले तो कई न्यूज चैनलों और ऐजेंसियों में हिमाचल की 4 सीटें भाजपा के खाते में जाती दिख रही है. जबकि कई एग्जिट पोल में 3 सीटें भाजपा और 1 सीट कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है.
हिमाचल लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल (ETV Bharat) कंगना या विक्रमादित्य सिंह, मंडी चुनेगा 'किंग' या 'क्वीन' ?
हिमाचल भले छोटा सा पहाड़ी राज्य हो जहां सिर्फ 4 लोकसभा सीटें हैं लेकिन हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट देश की सबसे हॉट सीटों में शुमार है. क्योंकि यहां से बीजेपी ने कंगना रनौत को चुनाव मैदान में उतारा और कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को उतारा है. जो राज परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. मंडी की जनता किंग को चुनेगी या क्वीन को, इसका जवाब तो 4 जून को मिलेगा लेकिन उससे पहले हिमाचल के एग्जिट पोल के नतीजों ने दोनों दलों के नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है. दैनिक भास्कर में 2-3 सीटें बीजेपी और कांग्रेस को 1-2 सीटें, इंडिया टीवी में में 3-4 सीटें बीजेपी और कांग्रेस को 0-1 सीट, रिपब्लिक भारत मैटराइज 2-3 सीटें बीजेपी और कांग्रेस को 1-2 सीटें, टाइम्स नाऊ में 3 सीटें बीजेपी और कांग्रेस को 1 सीटें मिलती दिख रही है. ऐसे में अगर मंडी सीट भाजपा के हाथ से जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.
कई अन्य दिग्गजों की साख भी दांव पर है
हिमाचल में शनिवार को अंतिम चरण में मतदान हुआ है. प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है और अब मंगलवार 4 जून को ही पता चलेगा कि किसकी किस्मत का ताला खुलता है. वैसे हिमाचल की हमीरपुर सीट से मोदी के मंत्री अनुराग ठाकुर की साख दांव पर है. वो चार बार के सांसद हैं और 5वीं बार जीत का दावा कर रहे हैं. इसी तरह कांगड़ा सीट से कांग्रेस ने मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे आनंद शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा था. पहली बार चुनाव लड़ रहे आनंद शर्मा का क्या होगा? ये तो 4 जून को पता चलेगा, लेकिन उससे पहले आयेएग्जिट पोल के आंकड़ों से सियासी गलियारों में हलचल मचने लगी है.
ये भी पढ़ें:मतदान के अलग-अलग रंग, कोई खच्चर पर पहुंचा तो... कोई ऑक्सीजन सिलेंडर के संग, दिव्यांग से लेकर युवाओं तक में दिखा जोश
ये भी पढ़ें:गजब का जज्बा: ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची महिला, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान