हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजौली मस्जिद मामला: सभी धर्मों का सम्मान, लेकिन कानून से ऊपर कोई भी नहीं: सीएम सुक्खू - Himachal News Live Updates - HIMACHAL NEWS LIVE UPDATES

HIMACHAL MONSOON SESSION 2024
संजौली मस्जिद विवाद मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 2:03 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सेशन का आज 8वां दिन है. मानसून सत्र 27 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा. आज सदन में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा भांग की खेती को लेकर रिपोर्ट पेश की जाएगी. इसके अलावा भी कई मुद्दे गूंजेंगे. आज सदन में 65 सवाल लिस्टेड हैं.

LIVE FEED

1:59 PM, 5 Sep 2024 (IST)

संजौली मस्जिद मामला: सभी धर्मों का सम्मान, लेकिन कानून से ऊपर कोई भी नहीं: सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते संजौली मस्जिद विवाद को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हम सभी धर्मों सम्मान करते हैं. सभी नागरिकों का भी प्रदेश में सम्मान किया जाता है. उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. जो भी कानून को हाथ में लेगा उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी. शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन कानून तोड़ने का हक किसी को नहीं है. हिमाचल के लोग और हिमाचल में आने वाले सभी लोग कानून व्यवस्था के अधीन आते हैं. इसलिए कानून तोड़ने वालों के प्रति सरकार कोई नरमी नहीं बरतेगी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

1:14 PM, 5 Sep 2024 (IST)

संजौली अवैध मस्जिद मामला: राजधानी में हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, तनाव का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात

हिमाचल प्रदेश में संजौली मस्जिद विवाद बढ़ता जा रहा है. आज हिंदू संगठनों ने शिमला में संजौली स्थित अवैध मस्जिद निर्माण को गिराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. हिंदू संगठनों ने इस दौरान रैली भी निकाली और जमकर नारेबाजी. वहीं, राजधानी में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बुधवार को संजौली में अवैध मस्जिद का मामला विधानसभा में भी गूंजा था. जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए अवैध निर्माण को गिराने की बात कही थी. जबकि शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा का कहना था कि प्रदर्शनकारियों ने बाहर की टेंशन को शिमला अर्बन में ला दिया है. जिससे शिमला शहर का माहौल बिगड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:आखिर क्यों सुलगा संजौली में मस्जिद विवाद, कैसे एक मारपीट की घटना ने मचा दिया बवाल, विधानसभा तक पहुंचा मामला, सत्ता पक्ष में भी दिखी दरार

ये भी पढ़ें: संजौली में अवैध मस्जिद पर सरकार के ही मंत्री के तेवर तीखे, जानिए, क्यों सदन में मंत्री अनिरुद्ध ने पूछा, क्या ये रोहिंग्या हैं?

1:00 PM, 5 Sep 2024 (IST)

जयराम ठाकुर बताएं किस मंदिर का सोना गिरवी रखा गया है- डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

सदन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सरकार डॉक्टरों और स्टाफ के खाली पद भरेगी. स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या सरकार मंदिरों में रखे सोने-चांदी को गिरवी रखने जा रही है.

जिसके जवाब में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सनसनी फैलाना चाहते हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सदन को बताएं कि सरकार द्वारा किस मंदिर का सोना गिरवी रखा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी मंदिर का सोना-चांदी गिरवी नहीं रखेगी. जिस पर सदन में खूब हंगामा हुआ.

11:25 AM, 5 Sep 2024 (IST)

चुनाव से पहले सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए खोले जाते हैं संस्थान: सीएम सुक्खू

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के 8वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में प्रश्नकाल शुरू हो गया है. भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने ही गृह जिला हमीरपुर में दो सीटें हार कर बेघर हो गए और अब देहरा में घर जमाई बन गए हैं. वहीं, सरकार द्वारा नए संस्थान खोलने पर विधायक ने सीएम सुक्खू को घेरा.

जिसके जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा के विधायक व्यवस्था परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं. मेहरबान होना जरूरी है. सीएम ने कहा कि मैं सिर्फ देहरा का नहीं पूरे प्रदेश का भाई और जमाई दोनों हूं. नए संस्थान खोलने पर सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले संस्थान राजनीतिक लाभ के लिए खोले जाते हैं, जबकि हमने लोक सेवा के लिए संस्थान खोले हैं.

रणधीर शर्मा ने कहा कि आपने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को देख कर संस्थान खोले. उन्होंने सरकार से डी नोटिफाइड संस्थानों को नोटिफाई करने का भरोसा मांगा. जिस पर सीएम सुक्खू ने कहा कि विपक्ष को सत्ता परिवर्तन की तकलीफ है. सराज में नीड बेस हेलीपेड खोलने की जरूरत होगी तो वो भी खोलेंगे. जिसके बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू जिम्मेदारी से प्रश्नों के उत्तर दें. उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में तो सरकार ने सब कुछ बंद करवा दिया तो क्या वो संस्थान नीड बेस नहीं थे.

Last Updated : Sep 5, 2024, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details