हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल की जंग, करोड़पति भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर के पास जितना कैश, उससे सिर्फ 78 हजार अधिक कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा की कुल संपत्ति - Ravi Thakur Anuradha Rana Assets - RAVI THAKUR ANURADHA RANA ASSETS

LAHAUL SPITI BY-ELECTION 2024 RAVI THAKUR and ANURADHA RANA ASSETS: हिमाचल में लोकसभा के चार सीटों पर चुनाव के साथ एक जून को विधानसभा के छह सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. ऐसे में लाहौल स्पीति सीट पर होने वाला उपचुनाव भी चर्चा में आ गया है. यहां से भाजापा की ओर से कांग्रेस से बीजेपी में आए रवि ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस की सीट अनुराधा राणा मैदान में ताल ठोक रही हैं. अनुराधा राणा अपना राजनीतिक गुरु रवि ठाकुर को मानती है. ऐसे में गुरु और शिष्य के बीच होने वाला ये मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है.

RAVI THAKUR ANURADHA RANA ASSETS
लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी से प्रत्याशी रवि ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा (फोटो- रवि ठाकुर और अनुराधा राणा के एक्स अकाउंट से @ravithakur_bjp @KunletRana360)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 11:17 AM IST

Updated : May 11, 2024, 11:37 AM IST

शिमला:कोल्ड डेजर्ट कहे जाने वाले हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की एकमात्र विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर के पास करोड़ों की चल और अचल संपत्ति है. वहीं, कांग्रेस टिकट पर मैदान में उतरी अनुराधा राणा के पास महज 2.78 लाख की कुल संपत्ति है. दिलचस्प बात ये है कि भाजपा प्रत्याशी के पास दो लाख रुपये तो कैश ही हैं और वहीं, अनुराधा की कुल संपत्ति इस कैश रकम से कुछ ही अधिक है.

लाहौल एंड स्पीति सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर हिमाचल में अलग तरह की उत्सुकता है. कारण ये है कि दशकों से कांग्रेस में सक्रिय रहे रवि ठाकुर भाजपा में शामिल हो गए हैं. उनकी मां लता ठाकुर भी यहां से विधायक रह चुकी हैं. रवि ठाकुर के मुकाबले कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी अनुराधा राणा को टिकट दिया है. दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. वोटर्स में उनकी चल और अचल संपत्ति को लेकर जिज्ञासा है. अमूमन भारतीय राजनीति में नेताओं के पास करोड़ों-अरबों की चल और अचल संपत्ति होती है. चुनाव लड़ने वाले कुछ प्रत्याशी महज लाखों की संपत्ति के मालिक होते हैं. ऐसे में चुनावी रण में उतरने वाले नेताओं की संपत्ति का तुलनात्मक अध्ययन रोचक साबित होता है. यहां रवि ठाकुर व अनुराधा राणा की संपत्ति का तुलनात्मक अध्ययन दर्ज किया जाएगा.

रवि ठाकुर के पास 22.60 करोड़ की अचल संपत्ति

रवि ठाकुर के पास जमीन, मकान, आवासीय इमारतों सहित कुल अचल संपत्ति 22.60 करोड़ रुपए की है. वहीं, उनके पास 30 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति है. रवि ठाकुर के पास फॉर्च्यूनर, सिलेरियो और स्क्रोस मॉडल की तीन कारें और एक बाइक भी है. दस लाख रुपए की फाच्र्यूनर सहित सभी गाड़ियों की कीमत 22 लाख 35 हजार रुपए है. इसके अलावा बचत खातों और कैश के रूप में 11 लाख रुपये से अधिक मौजूद हैं. दिलचस्प बात ये है कि रवि ठाकुर के पास महज सोने की एक अंगूठी है, जिसकी कीमत 30 हजार रुपये मात्र है. इसके अलावा रवि ठाकुर ने 2.94 करोड़ रुपये का लोन देना है.

अनुराधा राणा के पास महज 20 हजार कैश, 7500 रुपए के इयररिंग

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक बयान इन दिनों चर्चा में है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने लाहौल से ऐसे प्रत्याशी को उतारा है, जिसके पास महज 20 हजार रुपए कैश है. ये बात सत्य है. अनुराधा राणा 31 साल की युवा नेता हैं. कुमारी राणा की तरफ से दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति ही दो लाख रुपए से अधिक है. इसमें 20 हजार रुपये कैश के रूप में है. रोचक बात ये है कि अनुराधा राणा के पास एक ग्राम सोने के इयररिंग हैं, जिनकी कीमत सिर्फ 7500 रुपये है. वहीं, दस हजार रुपये की चांदी है. कुल संपत्ति महज 2.78 लाख रुपये की है. इसमें कुछ रकम रेकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी व कुछ पैसे जीवन बीमा तथा एसआईपी में निवेश किए गए हैं.

कौन हैं अनुराधा राणा

कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा राणा जिला आपदा प्रबंधन के तहत आउटसोर्स आधार पर काम कर चुकी हैं. बाद में वे जिला परिषद अध्यक्ष बनीं. रवि ठाकुर उनके राजनीतिक गुरु कहे जाते हैं, लेकिन अब वे दोनों आमने-सामने हैं. युवा अनुराधा राणा के पक्ष में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जोरदार समर्थन है. उनके 20 हजार कैश वाले बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में इस सीट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.

ये भी पढ़ें:"शिमला के मंत्री, वहीं का प्रत्याशी, फिर कांगड़ा सीट बनाई ही क्यों" सीएम सुक्खू पर फूटा सुधीर शर्मा का गुस्सा

ये भी पढ़ें:करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक विक्रमादित्य सिंह के एक बैंक खाते में 123 रुपये, रामपुर के बैंक में 828 रुपये

ये भी पढ़ें:"हमने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया जिसके बैंक अकाउंट में सिर्फ 20 हजार रुपये हैं, ये उपचुनाव बेईमान vs ईमानदारी के बीच है"

Last Updated : May 11, 2024, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details