शिमला:कोल्ड डेजर्ट कहे जाने वाले हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की एकमात्र विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर के पास करोड़ों की चल और अचल संपत्ति है. वहीं, कांग्रेस टिकट पर मैदान में उतरी अनुराधा राणा के पास महज 2.78 लाख की कुल संपत्ति है. दिलचस्प बात ये है कि भाजपा प्रत्याशी के पास दो लाख रुपये तो कैश ही हैं और वहीं, अनुराधा की कुल संपत्ति इस कैश रकम से कुछ ही अधिक है.
लाहौल एंड स्पीति सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर हिमाचल में अलग तरह की उत्सुकता है. कारण ये है कि दशकों से कांग्रेस में सक्रिय रहे रवि ठाकुर भाजपा में शामिल हो गए हैं. उनकी मां लता ठाकुर भी यहां से विधायक रह चुकी हैं. रवि ठाकुर के मुकाबले कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी अनुराधा राणा को टिकट दिया है. दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. वोटर्स में उनकी चल और अचल संपत्ति को लेकर जिज्ञासा है. अमूमन भारतीय राजनीति में नेताओं के पास करोड़ों-अरबों की चल और अचल संपत्ति होती है. चुनाव लड़ने वाले कुछ प्रत्याशी महज लाखों की संपत्ति के मालिक होते हैं. ऐसे में चुनावी रण में उतरने वाले नेताओं की संपत्ति का तुलनात्मक अध्ययन रोचक साबित होता है. यहां रवि ठाकुर व अनुराधा राणा की संपत्ति का तुलनात्मक अध्ययन दर्ज किया जाएगा.
रवि ठाकुर के पास जमीन, मकान, आवासीय इमारतों सहित कुल अचल संपत्ति 22.60 करोड़ रुपए की है. वहीं, उनके पास 30 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति है. रवि ठाकुर के पास फॉर्च्यूनर, सिलेरियो और स्क्रोस मॉडल की तीन कारें और एक बाइक भी है. दस लाख रुपए की फाच्र्यूनर सहित सभी गाड़ियों की कीमत 22 लाख 35 हजार रुपए है. इसके अलावा बचत खातों और कैश के रूप में 11 लाख रुपये से अधिक मौजूद हैं. दिलचस्प बात ये है कि रवि ठाकुर के पास महज सोने की एक अंगूठी है, जिसकी कीमत 30 हजार रुपये मात्र है. इसके अलावा रवि ठाकुर ने 2.94 करोड़ रुपये का लोन देना है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक बयान इन दिनों चर्चा में है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने लाहौल से ऐसे प्रत्याशी को उतारा है, जिसके पास महज 20 हजार रुपए कैश है. ये बात सत्य है. अनुराधा राणा 31 साल की युवा नेता हैं. कुमारी राणा की तरफ से दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति ही दो लाख रुपए से अधिक है. इसमें 20 हजार रुपये कैश के रूप में है. रोचक बात ये है कि अनुराधा राणा के पास एक ग्राम सोने के इयररिंग हैं, जिनकी कीमत सिर्फ 7500 रुपये है. वहीं, दस हजार रुपये की चांदी है. कुल संपत्ति महज 2.78 लाख रुपये की है. इसमें कुछ रकम रेकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी व कुछ पैसे जीवन बीमा तथा एसआईपी में निवेश किए गए हैं.