हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना को जिताने के लिए बीजेपी लगा रही एड़ी चोटी का जोर, भारी बर्फबारी के बीच नेता डटकर कर रहे चुनाव प्रचार - Election Compaign in Heavy Snowfall - ELECTION COMPAIGN IN HEAVY SNOWFALL

चंबा जिले के पांगी में बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में इस चुनावी माहौल में नेताओं और उनके प्रत्याशियों को इन क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करना मुश्किल हो गया है. वहीं ऐसी स्थिति में मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए भरमौर विधायक डॉ. जनक राज चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ELECTION COMPAIGN IN HEAVY SNOWFALL
कंगना को जीताने के लिए बीजेपी लगा रही एड़ी चोटी का जोड़

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 2:22 PM IST

कंगना को मंडी लोकसभा सीट से जीत दिलाने के लिए बर्फबारी में नेता कर रहे चुनाव प्रचार

चंबा:मंडी संसदीय क्षेत्र में शामिल पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र में बिगडै़ल मौसम, नेताओं की कड़ी परीक्षा ले रहा है. हालात यह है कि भरमौर विधायक डॉ. जनक राज पांगी घाटी के दस हजार फुट की उंचाई वाले गांवों में बर्फ के बीच चुनावी प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

डॉ. जनक, मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में प्रचार-प्रसार को लेकर पांगी घाटी के दौरे पर हैं. परमार, भटोरी आदि इलाकों में बर्फ के बीच कार्यकर्ताओं संग प्रचार करने की तस्वीरें और वीडियो उनके सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. लिहाजा आगामी दिनों में मौसम का रूख यूं ही रहता है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजनीतिक दंगल में उतरे प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके नेताओं को चुनावी प्रचार के लिए किन चुनौतियों से सामना करना पडे़गा.

चंबा जिले के पांगी में बर्फबारी के बीच कंगना के लिए चुनाव प्रचार करते भाजपा नेता और कार्यकर्ता

कंगना रनौत हलके जनजातीय क्षेत्र भरमौर और गैर जनजातीय क्षेत्र में रोड शो और नुक्कड़ सभाओं के बहाने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मिल चुकी हैं. जिसके बाद पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज कंगना रनौत के चुनाव-प्रचार के लिए इन दिनों पांगी घाटी में डेरा जमाए हुए हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के तहत पांगी में बर्फबारी का दौर जारी है. यहां पर बर्फ के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. नतीजतन कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच डॉ. जनक राज कंगना की जीत सुनिशिचत करने के लिए फील्ड में डटे हुए है.

इधर, विधायक डॉ. जनक राज का कहना है कि पांगी घाटी में खराब मौसम के चलते बर्फबारी हुई है. बावजूद इसके पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार हेतू कार्यकर्ताओं के साथ फील्ड में जनता के साथ रूबरू हो रहे है. उनका कहना है कि घाटी के मतदाताओं में चुनाव को लेकर भारी जोश है. उन्होंने दावा किया है कि भाजपा प्रत्याशी कंगना भारी मतों से विजयी हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें:"तू अपवित्र है... फिल्म इंडस्ट्री में तू काम करके आई है, पहले तू पवित्र हो कर आ" कंगना का कांग्रेस पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

ये भी पढ़ें:'अपने घरों से नहीं निकलते राजा रजवाड़े लोग, ये पिछड़े क्षेत्र की जनता का दर्द क्या जानें', विक्रमादित्य पर कंगना का प्रहार

ये भी पढ़ें:कंगना पर विक्रमादित्य का कटाक्ष, 'इम्पोर्टेड चीजें एक्सपायर हो जाती हैं, इसलिए वोकल फॉर लोकल'

Last Updated : Apr 29, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details