शिमला: गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पेंडिंग एरियर से जुड़े एक मामले में राज्य सरकार को हाईकोर्ट से झटका लगा है. शिमला स्थित राज्य सचिवालय से सेक्शन ऑफिसर के तौर पर सेवानिवृत हुए एक अधिकारी के एरियर से जुड़ा मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अदालत में खजाने की कमजोर हालत का तर्क रखा. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कोई राहत नहीं दी और दो-टूक कहा कि वित्तीय संकट का तर्क मान्य नहीं है. साथ ही कहा कि पेंडिंग एरियर जारी करना ही होगा. अदालत ने राज्य सरकार को एरियर जारी करने के लिए 21 दिन का समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी.
कंटेप्ट याचिका पर चल रही है सुनवाई:दरअसल, सचिवालय से सेवानिवृत सेक्शन ऑफिसर सुरेंद्र राणा वर्सेज गवर्नमेंट ऑफ हिमाचल प्रदेश मामले में कंटेप्ट याचिका पर सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अदालत को बताया कि इस समय खजाने की हालत ठीक नहीं है. वित्तीय संकट की स्थिति है. राज्य सरकार का पक्ष डिप्टी एडवोकेट जनरल ने रखा और कहा कि कमजोर वित्तीय संकट के कारण अभी एरियर का भुगतान करना संभव नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार के इस तर्क को अदालत ने खारिज कर दिया. अदालत ने कहा कि उसके फैसले को लागू न करने के लिए ये तर्क पर्याप्त नहीं है.
यहां उल्लेखनीय है कि सेक्शन ऑफिसर सुरेंद्र राणा से जुड़े इस केस में 19 सितंबर 2023 को पहला आदेश आया था, उस समय हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को याचिकाकर्ता को जनवरी 2016 से 30 अप्रैल 2018 तक का वेतन और पेंशन का एरियर देने के आदेश जारी किए थे. ये एरियर छह प्रतिशत ब्याज राशि के साथ देने के लिए कहा था.