हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बनीखेत में होटल मैनेजर की हत्या का मामला, पत्नी की ईमेल पर हाईकोर्ट ने गृह सचिव व एसपी चंबा को नोटिस जारी कर मांगा जवाब - HIMACHAL HIGH COURT

बनीखेत में होटल मैनेजर की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने गृह सचिव व एसपी चंबा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 9:46 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के बनीखेत में एक निजी होटल के मैनेजर की हत्या का मामला सामने आया था. हत्या का आरोप पुलिसकर्मियों पर लगा था. अब मृतक मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा की पत्नी ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया के नाम एक ई-मेल लिखकर न्याय मांगा है. मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखी गई ई-मेल को अदालत ने जनहित याचिका का रूप दिया है और राज्य सरकार के गृह सचिव सहित चंबा जिला के एसपी को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने गृह सचिव व एसपी चंबा से नोटिस का जवाब दाखिल करने को कहा है.

मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की खंडपीठ कर रही है. न्यायमूर्ति संधावालिया की अगुवाई वाली खंडपीठ ने कहा कि यह जनहित याचिका चंबा के बनीखेत के निजी होटल में मैनेजर रहे स्व. राजेंद्र मल्होत्रा की पत्नी राधा की तरफ से ईमेल के माध्यम से 8 जनवरी 2025 को मिले पत्र के आधार पर शुरू की गई है.

मृतक राजेंद्र मल्होत्रा की पत्नी राधा ने आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या में स्थानीय पुलिस कर्मी संलिप्त हैं. राधा ने हाईकोर्ट को लिखी ई-मेल में बताया कि डलहौजी के पास होटल नेचर वैली में उसके पति जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पत्नी ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या में स्थानीय पुलिस कर्मियों की संलिप्तता है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चार हफ्ते में इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश जारी किए हैं.

उल्लेखनीय है कि नए साल की पूर्व संध्या में निजी होटल के जनरल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा की हत्या हो गई थी. हत्या के आरोप में दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. सीआईडी को मामले की जांच सौंपी गई है. पीड़ित परिवार ने अब हाईकोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है. परिवार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी कर रहा है.

ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने रद्द की आईपीएस अंजुम आरा व दो अन्य पुलिस अफसरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर, पूर्व पुलिस कर्मी की पत्नी ने दर्ज करवाया था केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details