शिमला: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हमीरपुर में चिट्टे की ओवरडोज से एक छात्र की मौत हो गई थी. हिमाचल हाईकोर्ट ने इस मामले में सह-आरोपी को जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी किए हैं. हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन शर्मा ने अपने फैसले में कहा कि प्रथम दृष्टया प्रार्थी के खिलाफ कोई आरोप नहीं बनता. सरकार ने इस मामले के एक अन्य आरोपी रजत शर्मा की जमानत याचिका रद्द होने का हवाला दिया था.
सरकार ने हवाला देते हुए इस याचिका को भी खारिज करने दलील पेश की थी, लेकिन इस दलील को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि मुख्य आरोपी और प्रार्थी (जिसे जमानत पर रिहा करने के आदेश हुए) पर लगे आरोप भिन्न-भिन्न हैं. उनकी भूमिका भी अलग अलग दर्शायी गई है. सरकार की यह भी दलील थी कि यदि प्रार्थी को जमानत पर रिहा किया जाता है तो इस मामले के मुख्य आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ काका को गिरफ्तार करने में कठिनाई हो सकती है.
हाईकोर्ट ने सरकार की इस दलील को भी खारिज करते हुए कहा कि पुलिस ने 12 मार्च 2024 से आज तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की कोई कोशिश नहीं की. पुलिस की यह निष्क्रियता प्रार्थी को जमानत पर रिहा न करने का कोई आधार नहीं हो सकती.