शिमला: हमीरपुर सीट पर भाजपा के अनुराग सिंह ठाकुर के मुकाबले उतारे गए कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र में शामिल हलफनामे के अनुसार सतपाल सिंह रायजादा ने दसवीं तक पढ़ाई की है. संपत्ति के ब्योरे के अनुसार रायजादा की धर्मपत्नी के पास उनसे अधिक संपत्ति है. रायजादा 2017 में ऊना सदर सीट से विधायक रहे हैं. भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को हराकर रायजादा विधानसभा पहुंचे थे. पिछले चुनाव यानी वर्ष 2022 में वे सतपाल सिंह सत्ती से हार गए थे. अब कांग्रेस ने उन्हें हमीरपुर सीट से लोकसभा चुनाव में उतारा है.
करोड़पति हैं रायजादासतपाल सिंह रायजादा के पास करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन ये भी एक तथ्य है कि पांच साल में उनकी प्रॉपर्टी घटी है. पांच साल पहले रायजादा विधायक थे. उस समय दाखिल हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति 8 करोड़ रुपये से अधिक थी. दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक रायजादा की संपत्ति ढाई करोड़ से अधिक है. यदि पांच साल के आयकर रिटर्न की रिपोर्ट पर नजर डालें तो रायजादा की आय पहले के मुकाबले घटी है. वर्ष 2022-23 की आयकर रिटर्न में सतपाल रायजादा ने अपनी आय 9.36 लाख रुपये दर्शाई है. इसी तरह जब वे विधायक थे तो उनकी सालाना आय 2018-19 में 16.65 लाख रुपये से अधिक थी. इसका कारण विधायक के रूप में मिलने वाला वेतन संभव है. वहीं, उनकी पत्नी अंजना देवी की वित्तीय वर्ष 2022-23 की आय 7.60 लाख रुपये है. इसी प्रकार बेटे अभय और निखिल की वर्ष 2022-23 की आय क्रमश: 506170 रुपये और 506780 रुपये दर्शाई गई है. पत्नी के पास रायजादा से दुगने आभूषण, बेटों के पास करोड़ों की चल संपत्तिसतपाल रायजादा के पास 6.48 लाख रुपये मूल्य के 90 ग्राम स्वर्ण आभूषण हैं. वहीं, उनकी पत्नी के पास 12.24 लाख के 170 ग्राम स्वर्ण आभूषण हैं. वहीं, दोनों बेटों के पास मां-पिता से अधिक चल संपत्ति है. इसका कारण रायजादा रिसोर्ट नामक प्रतिष्ठान में अधिक हिस्सा है. रायजादा के पास 41.53 लाख की चल संपत्ति है. वहीं, पत्नी के पास 1.22 करोड़ रुपये की चल संपत्ति, दोनों बेटों के पास मिलाकर 2.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं, अचल संपत्ति की बात करें तो रायजादा के पास 2.15 करोड़ रुपये और पत्नी के पास 9.88 करोड़ रुपये से अधिक अचल संपत्ति है. इसके अलावा रायजादा पर करीब 21 लाख और धर्मपत्नी के ऊपर 78 लाख से अधिक का लोन है. सतपाल सिंह रायजादा के पास 22 लाख कीमत की टोयोटा इनोवा कार और एक बेटे के पास 9 लाख की टोयोटा ग्लैंजा कार है. कांगड़ा से भाजपा प्रत्याशी भी करोड़पतिपेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजीव भारद्वाज को भाजपा ने कांगड़ा सीट से मैदान में उतारा है. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में राजीव भारद्वाज के पास 60 हजार रुपये और पत्नी के पास 20 हजार रुपये कैश के रूप में हैं. राजीव के पास 14.9 लाख की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 7 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण हैं. राजीव भारद्वाज की अचल संपत्ति 5.49 करोड़ रुपये है. उनकी पत्नी की अचल संपत्ति शून्य है. यानी उनकी पत्नी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. ये भी पढ़ें:"हमने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया जिसके बैंक अकाउंट में सिर्फ 20 हजार रुपये हैं, ये उपचुनाव बेईमान vs ईमानदारी के बीच है"