शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार दिवाली से पहले ही लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों पर धनलक्ष्मी की कृपा हो गई है. प्रदेश की सुक्खू सरकार ने त्योहारी सीजन में हिमाचल के करीब सवा दो लाख सरकारी कर्मचारियों और पौने दो लाख पेंशनर्स को 4 फीसदी डीए की किश्त भी जारी कर दी है. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं परिसंघ ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना से मुलाकात कर जनवरी, 2023 से महंगाई भत्ता जारी करने के लिए आभार प्रकट किया है, लेकिन इसके साथ ही सचिवालय कर्मचारियों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंप कर डीए के लंबित एरियर के भुगतान करने की मांग की है.
'42 महीने के डीए एरियर का किया जाए भुगतान'
हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं परिसंघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. जिसमें राज्य सचिवालय की पांच अलग-अलग महासंघों के पदाधिकारी शामिल थे. जिसके बाद कर्मचारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौंपा है. जिसके जरिए कर्मचारियों ने 42 महीने से डीए के लंबित एरियर के भुगतान की मांग उठाई है. ये एरियर 1 जुलाई, 2022 से 21 महीने और 1 जनवरी, 2023 से 21 महीने का लंबित है. वहीं, हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ ने दिवाली से पहले 28 अक्टूबर सैलरी और पेंशन खाते में डालने के लिए सुक्खू सरकार का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि कर्मचारियों और पेंशनरों को अक्टूबर महीने का वेतन और पेंशन नवंबर महीने में मिलनी थी, लेकिन दिवाली पर्व को देखते हुए वेतन और पेंशन चार दिन पहले ही खातों में डाली गई है.