हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साल 2025 में छुट्टियों की भरमार, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट - 2025 HOLIDAY LIST

साल 2025 में कब-कब छुट्टी रहेगी. कौन से त्योहार की छुट्टी कब होगी. ये जानने के उत्सुकता सभी में रहती है.

हिमाचल का सरकारी कैलेंडर
हिमाचल का सरकारी कैलेंडर (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 11:27 AM IST

शिमला: साल 2025 का आगाज हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी सरकार की ओर से कैलेंडर जारी किया गया है. जिसका आम लोग, कर्मचारी, छात्र और अभिभावक बेसब्री से इंतजार करते हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी साल 2025 का सरकारी कैलेंडर जारी किया था. इस कैलेंडर के जरिये हर कोई तीज-त्योहार और छुट्टियों की जानकारी लेता है. साल 2025 में भी छुट्टियों की भरमार है.

इस साल मिलेंगी इतनी छुट्टियां

हिमाचल प्रदेश सरकार के साल 2025 के सरकारी कैलेंडर में 24 गैजेटेड और 12 रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे होंगे. कैलेंडर के मुताबिक इस साल तीन गैजेटेड हॉलिडे रविवार को पड़ रहे हैं. इसमें 26 जनवरी, चैत्र नवरात्रि में मनाई जाने वाली रामनवमी और मुहर्रम रविवार को आ रहा है जबकि मकर संक्रांति दूसरे शनिवार को मनाई जाएगी. इस साल 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. इसी तरह से 20 अक्टूबर को दिवाली, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा.

20 रुपये में मिल रहा सरकारी कैलेंडर

हाल ही में कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार ने सरकारी कैलेंडर जारी किया था जो बीते 26 दिसंबर से आम जनता को बाजारों में मिलना भी शुरू हो गया है. इस कैलेंडर की कीमत 20 रुपये निर्धारित की गई है.

महिलाओं के लिए तीन स्पेशल छुट्टियां

साल 2025 में महिलाओं के लिए तीन स्पेशल छुट्टियां होंगी. इसमें 9 अगस्त को रक्षा बंधन, 10 अक्टूबर को करवा चौथ और 23 अक्टूबर को भाई दूज पर महिलाओं को अवकाश मिलेगा.

ये भी पढ़ें:चौतरफा विरोध के बाद नगर निगम शिमला का यूरिन शुल्क पर यू-टर्न, कहा- MC का ऐसा प्रस्ताव नहीं

Last Updated : Jan 1, 2025, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details