शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी अकसर चीन से जुड़े सीमा विवाद पर बयान देते रहते हैं. हाल ही में जगत नेगी ने फिर से बयान दिया था कि चीन भारत की भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है. कैबिनेट मंत्री के इस बयान पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पंचायती राज विभाग के नशा निवारण से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल ने कहा कि चीन हमारी एक इंच भूमि भी नहीं ले सकता. उन्होंने कहा कि इस तथ्य और सच्चाई को चीन भी अच्छी तरह से जानता है.
राज्यपाल ने कहा कि इस समय भारत पूरी दुनिया में प्रशंसा अर्जित कर रहा है. राज्यपाल ने कहा कि जो चर्चा हो रही है, वो डोकलाम एरिया की है. भारत की पहल के बाद ही चीन व भारत ने वार्ता की है. अब सीमा पर सुरक्षा हुई है. ये घुसपैठ नहीं कही जा सकती. चीन इस बात को अच्छी तरह से समझता है कि वो भारत की जमीन का एक इंच भी नहीं ले सकता. चीन इसे समझ गया, तभी तो उसने अपनी सेना पीछे हटाई है. कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी को भी इसकी सराहना करनी चाहिए.