हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल, न्यायाधीश व सीएम लगाएंगे चौके-छक्के, नशे के खिलाफ क्रिकेट के जरिए देंगे संदेश - SHIMLA SADBHAVNA CRICKET TOURNAMENT

शिमला में नशे के खिलाफ कल होने वाले सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू चौके-छक्के लगाते दिखेंगे.

सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएम सुक्खू करेंगे बल्लेबाजी
सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएम सुक्खू करेंगे बल्लेबाजी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 10:49 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गण एवं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. हिमाचल में नशे के खिलाफ क्रिकेट के जरिए संदेश दिया जाएगा. 'नशा नहीं, खेल अपनाओ' का संदेश देकर समाज में नशे के खिलाफ मुहिम को नई दिशा दी जाएगी. शनिवार को सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शुभारंभ करेंगे. इस आयोजन में फाइनल मैच 8 दिसंबर रविवार को होगा.

सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में राज्यपाल इलेवन, चीफ जस्टिस इलेवन, सीएम इलेवन व प्रेस इलेवन की टीमें भाग लेंगी. ये आयोजन हिम खेल व सांस्कृतिक संगठन के बैनर तले शिमला के मशहूर स्कूल बिशप कॉटन में होगा. संगठन के महासचिव हरदयाल भारद्वाज ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को इस आयोजन का निमंत्रण दिया है. इस बीच, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में नेट प्रैक्टिस की. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला के बिशप कॉटन स्कूल में पहुंचे और उन्होंने नेट प्रैक्टिस की. सीएम सुक्खू ने पैड और हैलमेट लगाकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की.

ये आयोजन हर साल होता है. टूर्नामेंट का मकसद नशे के खिलाफ संदेश देना है. हिमाचल में युवा नशे के जाल में फंस रहे हैं. उन्हें नशे की बजाय खेलों की तरफ झुकाव पैदा करने के लिए इस आयोजन के जरिए संदेश दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने भी समय-समय पर राज्य सरकारों को नशे के खिलाफ सक्रिय अभियान चलाने के आदेश जारी किए हैं.

इस आयोजन में हाईकोर्ट के जज भी खूब बढ़कर भाग लेते हैं. मीडिया से जुड़े लोग भी क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होते हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अवसर पर आयोजन कर्ताओं को बधाई दी और कहा कि उनके ये प्रयास युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करेंगे.

ये भी पढ़ें:12 दिसंबर को CM सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, बैठक में गूंजेगा भोटा अस्पताल मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details