शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गण एवं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. हिमाचल में नशे के खिलाफ क्रिकेट के जरिए संदेश दिया जाएगा. 'नशा नहीं, खेल अपनाओ' का संदेश देकर समाज में नशे के खिलाफ मुहिम को नई दिशा दी जाएगी. शनिवार को सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शुभारंभ करेंगे. इस आयोजन में फाइनल मैच 8 दिसंबर रविवार को होगा.
सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में राज्यपाल इलेवन, चीफ जस्टिस इलेवन, सीएम इलेवन व प्रेस इलेवन की टीमें भाग लेंगी. ये आयोजन हिम खेल व सांस्कृतिक संगठन के बैनर तले शिमला के मशहूर स्कूल बिशप कॉटन में होगा. संगठन के महासचिव हरदयाल भारद्वाज ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को इस आयोजन का निमंत्रण दिया है. इस बीच, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में नेट प्रैक्टिस की. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला के बिशप कॉटन स्कूल में पहुंचे और उन्होंने नेट प्रैक्टिस की. सीएम सुक्खू ने पैड और हैलमेट लगाकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की.