शिमला:हिमाचल में युवाओं को आने वाले दिनों में रोजगार का अवसर मिलने जा रहा हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार पहली बार सहायक वन रक्षकों के 200 पद भरने जा रही है. जिसका जिम्मा पहले वन विभाग को सौंपा गया था, लेकिन इस भर्ती को लेकर अब सरकार ने बदलाव किया है. सहायक वन रक्षकों की भर्ती वन विभाग नहीं करेगा. अब सहायक वन रक्षकों की भर्ती का जिम्मा सरकार ने वन निगम को सौंपा गया है. इसको लेकर आरएंडपी रुल भी अब वन निगम ही तैयार करेगा.
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार ने पहले वन विभाग को जिम्मेवारी सौंपते हुए आरएंडपी रुल तय करने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन अब सरकार ने अपने आदेशों में बदलाव करते हुए वन विभाग से भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने का कार्य वापस लेते हुए, इसे वन निगम को सौंप दिया है.
कैबिनेट में हुआ था फैसला
हिमाचलप्रदेश सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में 200 सहायक वन रक्षकों की भर्ती के निर्देश दिए थे. जिसमें कैबिनेट ने अपने आदेशों में वन रक्षकों के साथ सहायक शब्द जोड़ा गया था. ऐसे में सहायक शब्द जोड़ने के बाद वन विभाग को नए सिरे से नियम और शर्तें तैयार करने के आदेश जारी हुए थे. पिछले साल सितंबर में कैबिनेट के फैसले के बाद वन विभाग ने सहायक वन रक्षकों की भर्ती के लिए नियम और शर्तों को 15 दिन में पूरा करने की तैयारी भी शुरू की थी. लेकिन अब सहायक वन रक्षकों की भर्ती का मामला वन निगम के हवाले किया गया है.
वन विभाग के पीसीसीएफ समीर रस्तोगी ने कहा, "सहायक वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को अब वन निगम पूरा करेगा. इस बारे में वन निगम को पत्र जारी किया गया है. इसके बाद वन निगम ही सहायक वन रक्षकों की भर्ती के आरएंडपी नियम तय करेगा".
ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू ने धर्मशाला के मिनी सचिवालय में की अहम बैठक, विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश