हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दो अरब का बिजली बिल देख कारोबारी के उड़े होश, बिजली बोर्ड से की शिकायत, जानें फिर क्या हुआ? - HIMACHAL ELECTRICITY BOARD

हिमाचल के हमीरपुर में ईंट कारोबारी को दो अरब का बिजली बिल आया. जिसे देख वो घबरा गया. कारोबारी ने बिजली बोर्ड से शिकायत की.

दो अरब का बिजली बिल देख कारोबारी को लगा झटका
दो अरब का बिजली बिल देख कारोबारी को लगा झटका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 15 hours ago

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक कंक्रीट से ईंट बनाने वाले कारोबारी को जब दो अरब से अधिक का बिजली बिल आया तो उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में कारोबारी ने बिजली बोर्ड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बोर्ड ने इसे तकनीकी गलती मानते हुए इसमें सुधार किया.

बता दें किहमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के तहत बेहड़वीं जट्टा गांव में कंक्रीट की ईंट बनाने वाले कारोबारी ललित धीमान को दो अरब से अधिक का बिजली बिजली आया. 2 अरब 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार 405 रुपये का बिजली बिल देख कर कारोबारी के होश उड़ गए. अरबों रुपये का बिल देखकर ललित धीमान को जोर का झटका लगा. जिसकी सूचना उन्होंने बिजली बोर्ड को दी.

दो अरब का बिजली बिल देख कारोबारी को लगा झटका (कारोबारी ललित धीमान का बिजली बिल)

कारोबारी ललित धीमान और उनके बेटे आशीष धीमान ने कहा, "उन्हें जब बिजली का बिल आया तो वे बिल देखकर घबरा गए. पहले तो बिजली बिल की राशि देखकर उन्हें यकीन नहीं हुआ. उन्होंने आनन-फानन में बिजली विभाग को सूचना दी. जिसके जवाब में बिजली विभाग की ओर से कहा गया कि टेक्निकल खराबी आने की वजह से ये मामला सामने आया है. बिजली बोर्ड ने दो से तीन घंटे बाद उनको दोबारा से दूसरा बिल दिया, जो 4047 रुपए का था".

बिजली बोर्ड ने सुधार करके भेजा बिल (कारोबारी ललित धीमान का नया बिजली बिल)

ललित धीमान ने कहा कि हर माह चार से पांच हजार बिल आता है. आज जब हमें 2 अरब से ऊपर का बिजली बिल मिला तो पहले वे घबरा गए कि कैसे बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने उन्हें अरबों रुपये का का बिल थमा दिया. लेकिन बाद में उन्होंने बिजली बोर्ड कार्यालय में जाकर इसकी शिकायत की. जिसके बाद बिजली बोर्ड ने उनकी समस्या का हल कर दिया. अब उन्हें 4047 रुपये का बिल आया है.

इस बारे में बिजली बोर्ड भोरंज के एसडीओ अनुराग चंदेल ने कहा, "तकनीकी कारणों के चलते इतना का बिल आया है. जिसकी बोर्ड को शिकायत मिली थी, अब उनका बिल दुरस्त कर दिया गया है. अब उपभोक्ता 4047 रुपये का नया बिल दिया गया है".

ये भी पढ़ें:जल शक्ति विभाग के कर्मचारी के जज्बे को सलाम, माइनस तापमान के बीच बर्फीले पानी में उतर कर रहे पाइपलाइन की मरम्मत, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details