हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक कंक्रीट से ईंट बनाने वाले कारोबारी को जब दो अरब से अधिक का बिजली बिल आया तो उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में कारोबारी ने बिजली बोर्ड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बोर्ड ने इसे तकनीकी गलती मानते हुए इसमें सुधार किया.
बता दें किहमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के तहत बेहड़वीं जट्टा गांव में कंक्रीट की ईंट बनाने वाले कारोबारी ललित धीमान को दो अरब से अधिक का बिजली बिजली आया. 2 अरब 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार 405 रुपये का बिजली बिल देख कर कारोबारी के होश उड़ गए. अरबों रुपये का बिल देखकर ललित धीमान को जोर का झटका लगा. जिसकी सूचना उन्होंने बिजली बोर्ड को दी.
कारोबारी ललित धीमान और उनके बेटे आशीष धीमान ने कहा, "उन्हें जब बिजली का बिल आया तो वे बिल देखकर घबरा गए. पहले तो बिजली बिल की राशि देखकर उन्हें यकीन नहीं हुआ. उन्होंने आनन-फानन में बिजली विभाग को सूचना दी. जिसके जवाब में बिजली विभाग की ओर से कहा गया कि टेक्निकल खराबी आने की वजह से ये मामला सामने आया है. बिजली बोर्ड ने दो से तीन घंटे बाद उनको दोबारा से दूसरा बिल दिया, जो 4047 रुपए का था".