कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आज बुधवार सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और ऊना जिले के कुछ निजी अस्पतालों में छापेमारी की. कुल्लू जिले के भी 2 बड़े निजी अस्पतालों में ईडी ने रेड की है. दोनों निजी अस्पतालों पर भी आयुष्मान भारत योजना के तहत धांधली करने के आरोप हैं. ईडी के अधिकारियों द्वारा दोनों निजी अस्पतालों में से आयुष्मान भारत योजना से संबंधित दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए हैं.
एक ही फर्म के दोनों निजी अस्पताल
दोनों ही निजी अस्पताल एक ही फर्म के हैं. इन अस्पतालों की तीसरी ब्रांच मंडी जिले के गुटकर में स्थित है. फिलहाल ईडी की टीम कुल्लू के ढालपुर और बड़ा भुईन के अस्पताल में डटी हुई है. सुरक्षाकर्मियों के बीच ईडी की टीम दस्तावेजों को इकट्ठा कर रही है. वहीं, सुबह ईडी की टीम के अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया. जिसके बाद टीम ने अपनी जांच शुरू की और अस्पताल के दस्तावेजों को इकट्ठा करना शुरू किया.