हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में 9 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार - SHIMLA DRUG CASE

शिमला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 9 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

SHIMLA DRUG CASE
शिमला चिट्टा तस्करी मामले में 9 गिरफ्तार (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 6 hours ago

शिमला: जिला शिमला में नशे का कारोबार जोरों पर है. शिमला पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को शिमला पुलिस ने एक ही दिन में अल-अलग मामलों में 9 नशा तस्करों को पकड़ा है. इसमें एक गैंग का भी शिमला पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.

रोहड़ू से 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि सोमवार को रोहड़ू क्षेत्र में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान गोपी चंद (उम्र 40 साल), रोबिन चांटा (उम्र 35 साल) और मोहित तेजटा (उम्र 31 साल) के तौर पर हुई है. ये तीन आरोपी शिमला जिले के रोहड़ू और जुब्बल क्षेत्र के रहने वाले हैं. एसपी शिमला ने बताया कि ये तीन हाल ही में खड़ापत्थर से गिरफ्तार की गई दो महिलाओं के गिरोह के सदस्य थे. इन महिलाओं से पूछताछ के बाद ही इन तीन आरोपियों को भी पुलिस ने धर-दबोचा. इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ठियोग से 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, शिमला पुलिस ने नशा तस्करी मामले में ठियोग पुलिस थाना के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस की टीम गश्त पर थी. इस दौरान हिमाचल नंबर की कार (HP 10 1414) बलग नाला के सड़क किनारे पार्क थी. जिसमें तीन लोग बैठे हुए थे. जिनपर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो कार के अंदर से 10.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. जिस पर पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान रोहडू के रहने वाले अंकुश, ऋषभ और ठियोग के रहने वाले लकी ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यहां भी पकड़े गए 3 तस्कर

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि इसके अलावा शिमला पुलिस ने सदर, बालुगंज और ढली थाने के तहत भी तीन लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. सदन थाने के तहत पुलिस ने आरट्रैक एरिया में एक गाड़ी (नंबर HR 37E 5875) के ड्राइवर सुनील कुमार से 63.430 ग्राम चरस बरामद की. आरोपी सोलन जिले के अर्की का रहने वाला है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच कर रही है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "पुलिस ने एक ही दिन में 9 नशा तस्करों को पकड़ा है. पुलिस ने नशे के खिलाफ पूरे जिले में ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है. इसके तहत पुलिस की कार्रवाई जारी है. किसी भी नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को पुलिस नहीं बख्शेगी. हमारा लक्ष्य जिले को नशा मुक्त बनाना है. इसके लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आबकारी विभाग ने 1082 बल्क लीटर शराब जब्त, हजारों लीटर लाहन की नष्ट

ये भी पढ़ें:18.65 लाख रुपये की ठगी का हुआ खुलासा, हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 आरोपी

ये भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद किया चिट्टा, गाड़ी में सवार था युवक

ये भी पढ़ें: शिव नुआला में भजन गा रहे व्यक्ति की हत्या, 3 बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया

ABOUT THE AUTHOR

...view details