हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'अनिल विज को नहीं हिमाचल का अता पता', समोसा विवाद पर सीपीएस संजय अवस्थी की "गब्बर" को नसीहत - SANJAY AWASTHI ON ANIL VIJ

समोसा विवाद पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा, जिसके लेकर सीपीएस संजय अवस्थी ने उनको नसीहत दी.

सीपीएस संजय अवस्थी की अनिज विज को नसीहत
सीपीएस संजय अवस्थी की अनिज विज को नसीहत (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 10:10 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 9:09 AM IST

शिमला:हिमाचल में सीएम से जुड़ा समोसा विवाद राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा मुद्दा बन गया है. जिस पर भाजपा नेता सुक्खू सरकार पर जमकर तंज कस रहे हैं. हरियाणा के "गब्बर" और ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जो मुख्यमंत्री समोसे की रक्षा नहीं कर पाया, सरकार वो 80 लाख हिमाचल वासियों की क्या रक्षा करेगा? जिस पर हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबी सीपीएस संजय अवस्थी ने गब्बर को नसीहत दी है.

संजय अवस्थी ने कहा, "अनिल विज को हिमाचल के बारे में कोई अता पता नहीं है. इसलिए उनको सोच समझ कर बयानबाजी करनी चाहिए. समोसा विवाद का मुख्यमंत्री से कोई लेना देना नहीं है. ये CID का अपना मामला है. जिस पर सरकार पर किसी भी तरह का सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अनिल विज को किसी भी तरह की बयानबाजी करने से पहले अपनी जानकारी सुधारनी चाहिए".

भाजपा के पास नहीं कोई मुद्दा:सुक्खू सरकार के सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा, "भाजपा के पास हिमाचल में कांग्रेस सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है. देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में भाजपा कांग्रेस सरकार के खिलाफ समोसा विवाद को उठाकर लोगों के ध्यान को भटकाने का प्रयास कर रही है. प्रदेश में सरकार बनने के बाद दो सालों में अपनी पांच गारंटियों को पूरा कर दिया है. आने वाले समय में बाकी बची पांच अन्य गारंटियों को भी पूरा करेगी. इसी तरह से कांग्रेस सरकार आम जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. ऐसे में भाजपा कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को पचा नहीं पा रही है. इसलिए भाजपा विपक्ष की भूमिका न निभाकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है. भाजपा मुद्दा विहीन पार्टी है. ऐसे को भाजपा सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रही हैं. संजय अवस्थी ने केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा. हिमाचल में पिछली साल सदी की सबसे बड़ी त्रासदी आई थी, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार की एक पैसे तक की मदद नहीं की है".

चर्चा में रहना चाहते हैं भाजपा नेता:सीपीएस संजय अवस्थी ने प्रदेश भाजपा को भी आड़े हाथों लिया है. हिमाचल में भाजपा का अध्यक्ष चुना जाना है. इसलिए भाजपा का हर नेता अध्यक्ष पद हथियाने के लिए चर्चा में रहना चाहता है. ऐसे में भाजपा सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रही है. भाजपा ने हिमाचल में स्पष्ट बहुमत में चल रही सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा था, लेकिन भाजपा की ऑपरेशन लोटस की साजिश पूरी तरह से नाकाम हो गई. अब भाजपा समोसा विवाद को बेवजह ही तुल दे रही हैं. जिसका सरकार से कोई लेना देना भी नहीं है.

ये भी पढ़ें:'सीएम सुक्खू महाराष्ट्र में गाड़ रहे झूठ का झंडा, पेंशन देने के नाम पर कर रहे मातृशक्ति का अपमान'

Last Updated : Nov 10, 2024, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details