शिमला:लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेमंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. जिसको लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, बीजेपी आलाकमान ने मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत को पैराशूट से उतारा हैं. जिसकी वजह से धरातल पर जो स्थानीय नेता सालों से चुनाव की तैयारियों में लगे थे, बीजेपी ने उनकी छाती पर मूंग दलने का काम किया है. जिससे भाजपा के अंदर ही कंगना रनौत का विरोध हो रहा है.
कगंना के बहाने कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना: रजनीश किमटा ने कहा, बॉलीवुड में कंगना ने अपनी जगह बनाई है, उसका हम सम्मान करते हैं, लेकिन राजनीति एक अलग फील्ड है. जहां हमेशा लोगों के बीच में रहकर सेवा करनी पड़ती है. इस दौरान उन्होंने प्रतिभा सिंह की भी तारीफ की. किमटा ने कहा प्रतिभा सिंह लंबे समय राजनीतिक क्षेत्र में मंडी की लोगों की सेवा कर रही हैं. इस परिवार से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी मंडी से तीन बार सांसद रहे हैं. किमटा ने कंगना रनौत के प्रतिभा सिंह के मंडी संसदीय क्षेत्र से न होने के बयान का भी खंडन किया. उन्होंने कहा प्रतिभा सिंह रामपुर क्षेत्र से संबंध रखती है, जो मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत ही पड़ता है. ऐसे में लगता है कि कंगना को ये भी जानकारी नहीं है कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत कितने विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं.