हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावों को लेकर हिमाचल यूथ कांग्रेस की बैठक, CM सुक्खू ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश - शिमला न्यूज

CM Sukhu Meeting With Youth Congress: लोकसभा चुनावों को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल यूथ कांग्रेस के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा और चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए.

Lok Sabha elections
हिमाचल यूथ कांग्रेस की बैठक

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 7:35 PM IST

हिमाचल यूथ कांग्रेस की बैठक

शिमला: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को शिमला के राजीव भवन में यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरा. इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्णा अल्लावारु, प्रदेश प्रभारी विनीत कम्बोज, सह प्रभारी योगेश हांडा, प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी और कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर मौजूद रहे.

बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनावों को लेकर रोडमैप तैयार किया और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और केंद्र सरकार की नाकामियों को घर-घर तक ले जाने के दिशा निर्देश दिए. इस दौरान अग्निवीर योजना और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का पोस्टर भी मुख्यमंत्री सुक्खू ने लॉन्च किया. बैठक के दौरान सीएम सुक्खू युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए भी नजर आए. मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है. एक साल में उनकी सरकार ने जो काम किए हैं, उन्हें जनता के बीच में ले जाने का काम होगा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा प्रदेश में सरकार बनाने में युवा कांग्रेस की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी की नीतियों और प्रदेश सरकार की जन कल्याण नीतियों का प्रखर होकर प्रचार करने को कहा. सीएम ने आने वाले समय में युवा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को सरकार में जगह देने की बात कही.

राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावारु ने युवा कांग्रेस के कार्यक्रमों यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो, सुपर शक्ति शी और पहला वोट की विस्तृत रिपोर्ट ली और डोर-टू-डोर और जय जवान आगामी कार्यक्रमों के संचालन के निर्देश दिए. उन्होंने मोदी सरकार की अग्निवीर भर्ती पर सवाल उठाते हुए इसे देश के करोड़ों युवाओं के साथ विश्वासघात बताया.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू पर भड़की प्रतिभा सिंह, कहा- कार्यकर्ता घर बैठ गया तो लोकसभा चुनाव में होगी मुश्किल

Last Updated : Jan 31, 2024, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details