हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुक्खू कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, इन विभागों में होगी भर्तियां - HIMACHAL CABINET MEETING UPDATE

शिमला में आयोजित सुक्खू सरकार की मंत्रिमंडल बैठक में अहम फैसले लिए गए. इस दौरान कई विभागों में भर्ती को स्वीकृति मिली.

सुक्खू कैबिनेट बैठक
सुक्खू कैबिनेट बैठक (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 5:18 PM IST

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई. इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. इस बैठक में कई विभागों में भर्तियों को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी. बैठक में इन अहम मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए.

  1. मंत्रिमंडल ने हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव पारित किया.
  2. नादौन और जाबली बनेंगे नगर परिषद.
  3. संधोल, धर्मपुर, बड़सर, भोरंज, बगांणा व कुनिहार को नगर पंचायत बनाने का फैसला लिया गया.
  4. 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया जाएगा. इससे बुजुर्गों को पांच लाख प्रति वर्ष का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा.
  5. एकल नारी, विधवाओं को मकान बनाने के लिए तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी .
  6. सीपीएस मामले पर भी कैबिनेट में चर्चा हुई.
  7. हमीरपुर में डॉक्टर राधाकृष्ण मेडिकल काॅलेज के लिए 30 पद सीनियर रेजिडेंट डाॅक्टरों के सृजित कर भरने की मंजूरी दी.
  8. आबकारी एवं कराधान विभाग में 25 सहायक आबकारी एवं काराधान अधिकारी के सृजित कर व भरने की मंजूरी दी.
  9. राज्य चयन आयोग के लिए 10 पद मंजूर किए.

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी और विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कई विभागों में विभिन्न श्रेणियों के 28 पद स्वीकृत किए गए. देहरा ब्लॉक के लिए अलग अलग श्रेणी की 6 पद मंजूर किए गए. गुम्मा हेल्थ सेंटर के लिए भी 4 पोस्ट मंजूर किए गए. मल्टी टास्क वर्करों का मानदेय 500 रुपए बढ़ाया गया. अब उन्हें 5 हजार मानदेय मिलेगा.

ये भी पढ़ें:संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण मामले एमसी कमिश्नर की कोर्ट में हुई सुनवाई, दो फ्लोर पर भी रिप्लाई फाइल करने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details