शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई. इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. इस बैठक में कई विभागों में भर्तियों को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी. बैठक में इन अहम मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए.
- मंत्रिमंडल ने हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव पारित किया.
- नादौन और जाबली बनेंगे नगर परिषद.
- संधोल, धर्मपुर, बड़सर, भोरंज, बगांणा व कुनिहार को नगर पंचायत बनाने का फैसला लिया गया.
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया जाएगा. इससे बुजुर्गों को पांच लाख प्रति वर्ष का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा.
- एकल नारी, विधवाओं को मकान बनाने के लिए तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी .
- सीपीएस मामले पर भी कैबिनेट में चर्चा हुई.
- हमीरपुर में डॉक्टर राधाकृष्ण मेडिकल काॅलेज के लिए 30 पद सीनियर रेजिडेंट डाॅक्टरों के सृजित कर भरने की मंजूरी दी.
- आबकारी एवं कराधान विभाग में 25 सहायक आबकारी एवं काराधान अधिकारी के सृजित कर व भरने की मंजूरी दी.
- राज्य चयन आयोग के लिए 10 पद मंजूर किए.