शिमला: शनिवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें कई फैसलों पर मुहर लगी है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नीलामी सह निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावा बैठक में कई विभागों से जुड़े फैसले लिए गए हैं.
- पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारियों के सहयोग के लिए 1000 मल्टी टास्क वर्कर्स रखे जाएंगे.
- PWD में जेओए (आईटी) के 30 पद के साथ आर्किटेक्ट विंग में वरिष्ठ ड्राफ्ट्समैन के 4 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी.
- पीटीए नीति के तहत रखे गए 46 पात्र शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का भी फैसला, अपेक्षित योग्यताएं पूरी करने वालों को सौगात
- 10 फूड सेफ्टी वाहन खरीदने और स्वास्थ्य विभाग में 10 खाद्य विश्लेषकों, 10 कंडक्टर और 10 ड्राइवरों की सेवाएं लेने का फैसला
कैबिनेट बैठक में ऊना जिले में 50 बिस्तर वाले नागरिक अस्पताल हरोली को 100 बिस्तरों तक अपग्रेड करने का फैसला लिया है. शिमला जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुम्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया जाएगा. सिरमौर जिले की ग्राम पंचायत कोटा पब के कंडी में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने और ऊना जिले के बालीवाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ जरूरी पद भरने को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दी है.
हिमाचल कैबिनेट ने अलग-अलग जिलों में लगने वाले मेलों को लेकर भी फैसला लिया है. कांगड़ा के जिला स्तरीय छिंज सल्याणा, लिदबार मेले, ऊना जिला के हरोली उत्सव और बिलासपुर जिला के घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव को राज्य स्तरीय मेले के रूप में मनाने की मंजूरी दी है. इसके अलावा, जयसिंहपुर का होली मेला, जिला बिलासपुर का अजमेर (भराड़ी) ग्रीष्मोत्सव, सांगला होली उत्सव और गंगथ कारु महाराज मेला अब जिला स्तरीय मेला होगा.
सुक्खू कैबिनेट ने कई स्कूलों को अपग्रेड करने का भी फैसला लिया है. इनमें ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बंगाल चौकी, थरांगन, सलिहार, बोहन भट्टी, देहरियां को राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय चौकाथ को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय चन्द्रौण को राजकीय उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा चंबा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय फगोट को राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय जोलना, रंग, भराड़ी और मथोलु को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जिला शिमला के विकास खंड ठियोग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय कराणा को राजकीय उच्च विद्यालय में आवश्यक पदों के साथ अपग्रेड किया जाएगा.
हमीरपुर जिले के नादौन में लोक निर्माण विभाग का मण्डल और बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी में लोक निर्माण विभाग का उपमंडल खोलने तथा इनमें आवश्यक पदों को भरने का फैसला लिया गया है. साथ ही हरोली में लोक निर्माण विभाग का एक नया मंडल खोलने और आवश्यक पदों को सृजित कर भरने तथा जिला कांगड़ा में उप-तहसील प्रागपुर को तहसील में अपग्रेड कर जरूरी पदों को सृजित कर भरने का निर्णय भी लिया गया. बैठक में मंडी जिले के धर्मपुर में उपमंडलीय पुलिस कार्यालय खोलने, हमीरपुर जिले के भोरंज पुलिस स्टेशन के तहत लदरौर में पुलिस चौकी खोलने और कुल्लू जिले में पुलिस चौकी मणिकर्ण को पुलिस स्टेशन में अपग्रेड करने के साथ-साथ अलग-अलग श्रेणियों के पदों के सृजन और भरने को मंजूरी दी गई. बद्दी पुलिस जिले में सिटी पुलिस पोस्ट वर्धमान को क्रियाशील बनाने के लिए विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया. मंत्रिमंडल ने जिला शिमला के ब्लॉक टिक्कर में स्वास्थ्य उप-केंद्र कोठारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने को मंजूरी दी है.
कैबिनेट ने ग्राम पंचायत मशोबरा और ब्यूलिया के और क्षेत्रों को नगर निगम शिमला के दायरे में शामिल करने को मंजूरी दी है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. इसके अलावा कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी, जयसिंहपुर और पालमपुर में जल शक्ति विभाग के मंडल खोलने का भी फैसला लिया गया है. जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली को बेहतर करने और लोगों की सुविधा को देखते हुए चंबा जिले में जल शक्ति मण्डल को डलहौजी से चुवाड़ी स्थानान्तरित करने और शिमला जिले में जल शक्ति विभाग के कसुम्पटी, सुन्नी, नेरवा और मतियाणा मण्डलों के पुनर्गठन करने का फैसला लिया है. स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग के ममलीग अनुभाग को अर्की मण्डल से सोलन मण्डल में स्थानांतरित करने का फैसला हुआ है.
ये भी पढ़ें:कैबिनेट बैठक छोड़ निकले रोहित ठाकुर को डिप्टी सीएम मनाकर ले गए वापस, बाद में कहा "पहाड़ी आदमी जल्दी भावुक हो जाते हैं"