शिमला: हिमाचल में युवाओं को रोजगार के लेकर अच्छी खबर है. प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का एक मौका मिला है. होमगार्ड चालकों के 113 पदों और राज्य सचिवालय क्लर्क के 50 पदों पर भर्ती होगी. सीएम सुखविंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई है. वहीं जेओए (आईटी) कोड 817 के लिए गठित मंत्रिमंडल उपसमिति की सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसके लिए अब हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत किया गया हैं.
दैनिक वेतन भोगी बनेंगे अंशकालिक कर्मचारी:सुक्खूमंत्रिमंडल की बैठक में चतुर्थ श्रेणी के अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाने का भी निर्णय लिया. जिसके बाद अब विभिन्न विभागों में 31 मार्च 2024 तक सात वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले सभी कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी बनेंगे. वहीं, कैबिनेट ने एचपीएसईबीएल में बिजली की कमी को दूर करने के लिए हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने राज्य सरकार की ओर से निर्धारित दर पर एचपीएसईबीएल को मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया.