हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देहरा में जीत के बाद कमलेश ठाकुर का बयान, "मेरे मायके वालों ने मुझे शगुन डाला है, मैं भी रखूंगी ध्यान" - Dehra ByElection Result LIVE - DEHRA BYELECTION RESULT LIVE

कौन जीतेगा देहरा की जंग
कौन जीतेगा देहरा की जंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 9:29 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 2:57 PM IST

हिमाचल प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग हो चुकी है है लेकिन सबकी नजर देहरा विधानसभा सीट पर टिकी हुई थी. क्योंकि यहां से कांग्रेस ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया था. देहरा सीट से कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है

LIVE FEED

2:22 PM, 13 Jul 2024 (IST)

देहरा से बंपर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जनता का आभार जताया है. कमलेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर विधायकों और मंत्रियों ने इन चुनावों में अपनी जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है. चाहे कोई भी हो, चुनौती और चुनाव दोनों में च है. इसलिये हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है. कमलेश ठाकुर ने इस जीत का श्रेय देहरा की जनता को देते हुए कहा कि इस जीत की वजह मेरे भाई-बहन हैं जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया. उन्होंने कहा कि देहरा ने अपनी ध्याण (बेटी) को जीत का शगुन डाला है और मुझे इसपर गर्व है. मैं भी देहरा के लिए काम करूंगी. अब सुखविंदर सिंह सुक्खू और कमलेश ठाकुर एक ही सदन का हिस्सा होंगे जिसपर कमलेश ठाकुर ने कहा कि सीएम साहब की अपनी ड्यूटी है और मेरी अपनी ड्यूटी है देहरा के लिए.

ये भी पढ़ें:देहरा ने रखा ध्याण का मान, हिमाचल विधानसभा में पहली बार दिखेगी पति-पत्नी की जोड़ी

चुनावजीतने के बाद कमलेश ठाकुर (ANI)

1:00 PM, 13 Jul 2024 (IST)

जीत के बाद कमलेश ठाकुर की पहली तस्वीर

देहरा विधानसभा उपचुनाव के बाद कमलेश ठाकुर की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में कमलेश ठाकुर अपनी दोनों बेटियों के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में कमलेश ठाकुर विक्ट्री साइन के साथ खड़ी हैं और तीनों के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि देहरा के दंगल में उन्होंने क्या कर दिखाया है. कमलेश ठाकुर ने बीजेपी के होशियार सिंह को 9399 वोट के मार्जिन से हराया है.

जीत के बाद बेटियों के साथ कमलेश ठाकुर (Social Media)

12:07 PM, 13 Jul 2024 (IST)

कमलेश ठाकुर की जीत, औपचारिक ऐलान बाकी

देहरा विधानसभा उपचुनाव में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने चुनाव जीत लिया है. हालांकि जीत का औपचारिक ऐलान होना बाकी है. लेकिन 10 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कमलेश ठाकुर 9399 वोट से आगे हैं. उन्हें कुल 32737 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को 23338मत पड़े हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में मजबूत होंगे सीएम सुक्खू या बढ़ेगा जयराम का सियासी कद, आज नतीजों के बाद साफ होगी तस्वीर

ये भी पढ़ें:हिमाचल की सियासत में पहली बार इतने उपचुनाव, क्या सत्ता के साथ चलेगी जनता या सरकार को सिखाएगी गारंटियां पूरी न होने का सबक

11:18 AM, 13 Jul 2024 (IST)

कमलेश ठाकुर की जीत लगभग तय

देहरा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर 7860 वोट से आगे चल रही हैं. 9वें राउंड के बाद कमलेश ठाकुर को 28641वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को 20781 वोट मिले हैं.

10:55 AM, 13 Jul 2024 (IST)

देहरा में कमलेश ठाकुर आगे

देहरा में कमलेश ठाकुर को निर्णायक बढ़त मिलती दिख रही है. 8वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार 6115 वोट से आगे चल रही हैं. उन्हें आठवें चरण के बाद 24957 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी उम्मदीवार होशियार सिंह को 18842 मत मिले हैं. देहरा में कुल 10 राउंड की मतगणना होनी है और अब सिर्फ दो राउंड की काउंटिंग बाकी है. जल्द ही नतीजे आने वाले हैं

10:33 AM, 13 Jul 2024 (IST)

कमलेश ठाकुर 5000 वोट से आगे

देहरा उपचुनाव में 7 राउंड की मतगणना के बाद कमलेश ठाकुर 5029 वोट से आगे चल रही हैं. 7 राउंड के बाद होशियार सिंह को 16694 वोट मिले हैं जबकि कमलेश ठाकुर को 21723 वोट मिले हैं. देहरा में कुल 10 राउंड की मतगणना होनी है. इस लिहाज से कमलेश ठाकुर की ये बढ़त निर्णायक साबित हो सकती है.

10:14 AM, 13 Jul 2024 (IST)

छठे राउंड के बाद कमलेश ठाकुर आगे

देहरा में 6 राउंड की मतगणना हो चुकी है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर 1815 वोट से आगे चल रही हैं. छठे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार को 16984 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को 15169 वोट मिले हैं. गौरतलब है कि पहले चार राउंड में कमलेश ठाकुर लगातार पीछे चल रही थीं.

9:54 AM, 13 Jul 2024 (IST)

5वें राउंड में पहली बार कमलेश ठाकुर आगे

देहरा में मतगणना जारी है. 5वें राउंड में पहली बार कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने बढ़त बनाई है. वो बीजेपी उम्मीदवार से 636 वोट से आगे चल रही हैं. देहरा में कुल 10 राउंड की वोटिंग होनी है और 5वें राउंड के बाद होशियार सिंह को 12664 और कमलेश ठाकुर को 13300 वोट मिले हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में मजबूत होंगे सीएम सुक्खू या बढ़ेगा जयराम का सियासी कद, आज नतीजों के बाद साफ होगी तस्वीर

ये भी पढ़ें:हिमाचल की सियासत में पहली बार इतने उपचुनाव, क्या सत्ता के साथ चलेगी जनता या सरकार को सिखाएगी गारंटियां पूरी न होने का सबक

9:37 AM, 13 Jul 2024 (IST)

देहरा में चार राउंड की काउंटिंग पूरी

देहरा उपचुनाव के नतीजे काउंटिंग के हर राउंड के साथ दिलचस्प होते जा रहे हैं. चौथे राउंड के बाद कमलेश ठाकुर लगातार पीछे चल रही हैं लेकिन चौथे दौर की काउंटिंग के बाद ये अंतर सिर्फ 37 वोट का रह गया है. होशियार सिंह को 9979 वोट मिले हैं जबकि कमलेश ठाकुर को 9942 मत पड़े हैं.

9:30 AM, 13 Jul 2024 (IST)

लगातार तीसरे राउंड में भी कमलेश ठाकुर पीछे

देहरा विधानसभा सीट से कमलेश ठाकुर तीसरे राउंड में भी पीछे चल रही हैं. तीसरे राउंड की मतगणना के बाद कमलेश ठाकुर को 7287 वोट मिले हैं और होशियार सिंह को 7844 मत मिले हैं. होशियार सिंह तीसरे राउंड के बाद 557 वोट से आगे चल रहे हैं. इससे पहले सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी. पहले दौर की काउंटिंग में होशियार से 261 वोट से आगे थे, जबकि दूसरे राउंड में ये अंतर 360 वोट का हो गया था.

Last Updated : Jul 13, 2024, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details