शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से 29 फरवरी तक चलेगा. जिसको लेकर शिमला पुलिस ने भी कमर कस ली है और यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां चाक चौबंद कर दी हैं. बजट सत्र के दौरान शहर के चप्पे-चप्पे पर शिमला पुलिस के जवानों का पहरा रहेगा. सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से शिमला में पांच सेक्टर बनाए गए हैं.
वन मिनट ट्रैफिक प्लान होगा लागू: एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि बजट सत्र को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए पुलिस की 6 कंपनी तैनात की गई है. पांच सेक्टर में पुलिस कर्मी, अराजपत्रित अधिकारी और सुपरवाइजर तैनात कर दिए गए हैं. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत किया गया है, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे. शिमला में बजट सत्र के दौरान वन मिनट ट्रैफिक प्लान को लागू किया जाएगा. कुछ मार्गों को कुछ समय के लिए डायवर्ट किया जा सकता है. पुलिस की तरफ से सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता हैं.
इन 5 सेक्टर में बांटा शिमला: एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि टुटू से कैनेडी हाउस तक पहला सेक्टर बनाया गया है. दूसरा सेक्टर शोघी से रेलवे स्टेशन तक होगा. रेलवे स्टेशन से कुमार हाउस तीसरा सेक्टर चिह्नित किया है. इस सेक्टर में विधानसभा परिसर के चारों तरफ पुलिस की तैनाती रहेगी. विधानसभा परिसर की सड़कों पर बैरिकेड्स के साथ हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे. रेलवे स्टेशन से ओल्ड बस स्टैंड होते हुए सचिवालय को चौथा सेक्टर, जबकि विक्ट्री टनल से वाया लक्कड़ बाजार-ढली को सेक्टर पांच में रखा है.
नहीं आएगी ट्रैफिक की दिक्कत:एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान शहर के लोगों को कोई भी परेशानी नहीं आएगी. खासकर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा. लोगों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए ही पुलिस ने विधानसभा के लिए प्लान बनाया है. वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग भी पुलिस का सहयोग करें.
ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा का बजट सेशन आज से, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद होगी कैबिनेट मीटिंग