सोलन:लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश की सियासत काफी गरम हो गई है. प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है. इस कड़ी में सोलन दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कांग्रेस देश में अस्थिर सरकार और कमजोर प्रधानमंत्री चाहती है. लेकिन इस बार भाजपा 400 सीटें जीतकर फिर से सत्ता में आने वाली है.
'कांग्रेस चाहती है अस्थिर सरकार और कमजोर प्रधानमंत्री': सोलन दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर कई तंज कसे. इस दौरान बिंदल ने कहा, कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसी सरकार चाहती है, जो अस्थिर सरकार हो और एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहती है जो कमजोर हो. छोटी पार्टियों का समर्थन लेकर सत्ता में आना और फिर सरकार का अस्थिर हो जाना कांग्रेस का ये इतिहास रहा है. जब भी कांग्रेस पार्टी की संख्या लोकसभा में कम हुई है, वो छोटी पार्टियों का समर्थन लेकर सत्ता में आई और सरकार गिराने का प्रयास किया. आज कांग्रेस 40 सीटों से भी कम सीटों पर खड़ी है. लेकिन आज उसी ट्रैक पर दोबारा चलने के लिए कांग्रेस तैयार है, जिसमें कांग्रेस समर्थन लेकर समर्थन लेने वालों को बाद में हटा देती है.
'कांग्रेस का सनातनी विरोधी चेहरा आया सबके सामने': डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास पूरा देश जानती है, 60 साल तक देश की सत्ता में रहकर राज किया. लेकिन एक बार फिर तुष्टिकरण पर आज कांग्रेस आ गई है. कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा तब साबित हुआ, जब कांग्रेस के साथ गठबंधन किए नेताओं ने सनातन को डेंगू और मलेरिया करार दिया. कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा सबके सामने है. कांग्रेस जाति धर्म के आधार देश और समाज को बांटने के लिए वोटों के लालच में आगे बढ़ रही है और इसको लेकर कार्य किया जा रहा है.