हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस चाहती है अस्थिर सरकार और कमजोर प्रधानमंत्री: राजीव बिंदल - Rajeev Bindal targets Congress

Rajeev Bindal Targets Congress: सोलन दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस देश में अस्थिर सरकार और कमजोर प्रधानमंत्री चाहती है. पढ़िए पूरी खबर...

Rajeev Bindal Targets Congress
राजीव बिंदल का कांग्रेस पर हमला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 6:04 PM IST

राजीव बिंदल का कांग्रेस पर हमला

सोलन:लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश की सियासत काफी गरम हो गई है. प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है. इस कड़ी में सोलन दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कांग्रेस देश में अस्थिर सरकार और कमजोर प्रधानमंत्री चाहती है. लेकिन इस बार भाजपा 400 सीटें जीतकर फिर से सत्ता में आने वाली है.

'कांग्रेस चाहती है अस्थिर सरकार और कमजोर प्रधानमंत्री': सोलन दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर कई तंज कसे. इस दौरान बिंदल ने कहा, कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसी सरकार चाहती है, जो अस्थिर सरकार हो और एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहती है जो कमजोर हो. छोटी पार्टियों का समर्थन लेकर सत्ता में आना और फिर सरकार का अस्थिर हो जाना कांग्रेस का ये इतिहास रहा है. जब भी कांग्रेस पार्टी की संख्या लोकसभा में कम हुई है, वो छोटी पार्टियों का समर्थन लेकर सत्ता में आई और सरकार गिराने का प्रयास किया. आज कांग्रेस 40 सीटों से भी कम सीटों पर खड़ी है. लेकिन आज उसी ट्रैक पर दोबारा चलने के लिए कांग्रेस तैयार है, जिसमें कांग्रेस समर्थन लेकर समर्थन लेने वालों को बाद में हटा देती है.

'कांग्रेस का सनातनी विरोधी चेहरा आया सबके सामने': डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास पूरा देश जानती है, 60 साल तक देश की सत्ता में रहकर राज किया. लेकिन एक बार फिर तुष्टिकरण पर आज कांग्रेस आ गई है. कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा तब साबित हुआ, जब कांग्रेस के साथ गठबंधन किए नेताओं ने सनातन को डेंगू और मलेरिया करार दिया. कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा सबके सामने है. कांग्रेस जाति धर्म के आधार देश और समाज को बांटने के लिए वोटों के लालच में आगे बढ़ रही है और इसको लेकर कार्य किया जा रहा है.

'भाजपा के घोषणा पत्र में विकसित भारत का संकल्प': राजीव बिंदल ने भाजपा के संकल्प पत्र को विकसित भारत बनाने का संकल्प बताया है. उन्होंने कहा देश के हर वर्ग, महिला, युवा और कामगार, इन सभी का ध्यान रखकर भाजपा कार्य कर रही है, तभी विकसित भारत का सपना साकार होगा, जब यह सभी वर्ग सशक्त होंगे. देश आत्मनिर्भर बन सके, इसके लिए लगातार भाजपा कार्य कर रही है. इन्ही बातों को लेकर भाजपा जनता के बीच जा रही है

'कांग्रेस केवल भाजपा को गालियां देने का काम कर रही': बिंदल ने कहा कि हिमाचल की वर्तमान सरकार का डेढ़ साल का कार्यकाल पूरा हुआ है, लेकिन उनके द्वारा एक भी ऐसा काम नहीं किया गया है, जिसको लेकर वो जनता के बीच में जाकर वोट मांग सके. कांग्रेस नेता केवल भाजपा को गालियां देकर जनता से वोट मांगने का कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:"जयराम ने अहंकार में कहा था सरकार नहीं बचेगी, लेकिन देवता के आशीर्वाद से बजट भी पास हुआ और गवर्मेंट भी बच गई"

ABOUT THE AUTHOR

...view details