हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, राजीव बिंदल ने कार्यकर्ताओं को दिया इलेक्शन में जीत का 'मंत्र' - BJP election management committee - BJP ELECTION MANAGEMENT COMMITTEE

BJP Election Management Committee Meeting: ऊना में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और हिमाचल लोकसभा चुनाव प्र भारी श्रीकांत शर्मा ने कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के बारे में बताया.

ऊना में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक
ऊना में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 3:30 PM IST

ऊना: हिमाचल के जिला ऊना मुख्यालय में भाजपा प्रदेश एवं संसदीय क्षेत्र चुनाव प्रबंधन समिति बैठक का शुभारंभ हुआ. जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की. बैठक में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. बैठक में हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन सहित कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम जारी है. 43 विधायकों वाली कांग्रेस आज 34 पर पहुंच गई है, यह बहुत बड़ी बात है. यह केवल मात्र इसलिए संभव हुआ हैं, क्योंकि हिमाचल की कांग्रेस सरकार में घुटन का माहौल है. अभी 6 या 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले है. इस बैठक में हम संकल्प लेते है की हम 9 के 9 विधानसभा उप चुनाव जीतेंगे.

सुक्खू सरकार पर राजीव बिंदल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल में बदले घटनाक्रम से कांग्रेस कैंप, सरकार और पार्टी में सुनामी आ गई है. जिसके कारण आज कांग्रेस को लोकसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पूर्ण चिंता में है कि अब क्या करना चाहिए? भाजपा को पूरा विश्वास है की आने वाले लोकसभा चुनावों में हिमाचल में हम सभी चारों सीट जीतेंगे, हम आगे बढ़ रहे है और देश में हम 400 पार जाने वाले है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा, यह हमारा सौभाग्य है कि देश के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा शक्तिशाली नेतृत्व है. भाजपा के कट्टर विरोधी भी पीएम मोदी पर एक भी दाग नहीं लगा पाए, यह बहुत बड़ी बात है. यह चुनाव विकसित भारत और विकसित हिमाचल का है. हम सब इन चुनावों में सेनापति की भूमिका निभाएंगे. कांग्रेस का देश और प्रदेश से सूपड़ा साफ होना तय है, हम सभी को इसमें एक सकारात्मक भूमिका निभानी है. उन्होंने कहा, भाजपा के पास नेता, नीयत और नेतृत्व है और सामने डूबती हुई कांग्रेस है. हम संकल्प से सिद्धि का लक्ष्य लेते है कि हर एक बूथ पर कमल खिलेगा.

ये भी पढ़ें:कंगना का रोड शो: लोगों से मंडयाली में की बात, कहा- 'विकास मेरी प्राथमिकता, सेवा में नहीं छोड़ूंगी कोई कसर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details