हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में स्कूली छात्रों और अभिभावकों पर मधुमक्खियों का हमला, एम्स में चल रहा घायलों का इलाज - Bees attack on school students - BEES ATTACK ON SCHOOL STUDENTS

बिलासपुर में स्कूल से लौट रहे बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें स्कूली बच्चे सहित उनके अभिभावक, जो उन्हें स्कूल से घर ले जा रहे थे, घटना का शिकार हो गए. घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है. पढ़े पूरी खबर...

Bees attack on school students
बिलासपुर में स्कूली छात्रों और अभिभावकों पर मधुमक्खियों का हमला, एम्स में चल रहा घायलों का इलाज

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 4:15 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया है. इस हमले में स्कूली बच्चे और उनके पैरेंट्स घायल हो गए हैं. उपमंडल स्वारघाट के तहत खुराणी गांव में मधुमक्खियों के हमले से करीब दस लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से बच्चे सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज एम्स में चल रहा है.

घायलों में पांच वर्षीय दिया, 37 वर्षीय अंती देवी, 34 वर्षीय रानो देवी, 26 वर्षीय सपना देवी, 66 वर्षीय शिव दयाल बुरी तरह से घायल हुए है. जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद अभिभावक अपने बच्चों को घर लेकर आ रहे थे. इसी बीच ये घटना घटी.

बच्चों को इस बात का भान भी नहीं था कि इस तरह की घटना उनके साथ घटित हो जाएगी. उन्हें इस बात की थोड़ी भी जानकारी नहीं थी कि उन्हें मधुमक्खियों के हमले का सामना करना पड़ेगा. गनीमत रही की समय रहते हमले में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका. इसमें भी मामूली रूप से घायलों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया.

घटना की बात करे तो स्कूल से बच्चों को लेकर लौटने के दौरान नालियां स्थित हैलीपैड के पास यह घटना घटी. इसी स्थान पर मधुमखियों ने बच्चों और अभिभावकों पर हमला कर दिया. हमले में बच्चे सहित अभिभावक भी बुरी तरह से घायल हुए हैं. गौरतलब है बिलासपुर की इस घटना के बाद से अभिभवकों और बच्चों में भय का माहौल कायम है. पैरेंट्स भी अब बच्चों को स्कूल भेजने के नाम से डर रहे हैं. उन्हें इस बात का भय है कि कहीं फिर से उनके बच्चों को इस तरह की घटना का सामना नहीं करना पड़ें.

ये भी पढ़ें:मंडी में मुंडन संस्कार में किसने किया 'हमला'

ABOUT THE AUTHOR

...view details