हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कब से शुरू होगा बजट सत्र? सीएम सुक्खू पेश करेंगे तीसरा बजट - HIMACHAL BUDGET SESSION

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मार्च महीने में होगा. इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने दी.

HIMACHAL BUDGET SESSION 2025
हिमाचल प्रदेश विधानसभा (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 8:25 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोगों की नजरें बजट सत्र पर रहती है. प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले बजट में हर वर्ग को काफी उम्मीदें रहती है. ऐसे में लोगों को बजट सत्र का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार भी बजट सत्र होना है. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तीसरा बजट पेश करेंगे. ये बजट सत्र कब होगा? इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बताया, "हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह में होगा. जिसमें कुल कुल 18 से 20 बैठकें होंगी."

कुलदीप सिंह पठानिया, विधानसभा अध्यक्ष (ETV Bharat)

कैबिनेट बैठक में फाइनल होगी तारीख

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बजट सत्र को लेकर अंतिम फैसला मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में लिया जाएगा. जिसके बाद बजट सत्र की तारीख को फाइनल करने के लिए प्रस्ताव अनुमोदन के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को भेजा जाना है. इसके बाद इसको लेकर अधिसूचना जारी होगी. हर बार की तरह बजट सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण से होगा. जिसके बाद बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा होगी.

तीसरा बजट पेश करेंगे सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में दिसंबर 2022 में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी. सीएम के पास वित्त विभाग का भी जिम्मा है, ऐसे में उन्होंने मार्च 2023 में अपना पहला बजट पेश किया था. सीएम सुक्खू अब मार्च में तीसरा बजट पेश करेंगे. प्रदेश को लोगों को बजट से काफी उम्मीदें हैं. बजट पेश करने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस पर सदन में चर्चा करेंगे.

शिमला लौटे सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करने के बाद शिमला लौट आए हैं. सीएम सुक्खू गुरुवार शाम ही शिमला पहुंचे. ऐसे में अब अगले कुछ दिन सीएम सुक्खू शिमला में ही रहेंगे. इस दौरान वे बजट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें कर सकते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री वार्षिक बजट 2025-26 में विधायकों की प्राथमिकताओं के लिए 2 दिवसीय बैठकों की भी अध्यक्षता करेंगे. विधायक प्राथमिकताओं की ये बैठकें 3 और 4 फरवरी को प्रदेश सचिवालय में होंगी.

ये भी पढ़ें: "भाजपा में भयंकर गुटबाजी, हाशिए पर विपक्ष, अब नहीं दिख रहे एक साल पहले फ्रंट लाइन पर रहने वाले नेता"

ये भी पढ़ें: हिमाचल का नए IAS-IPS लेने से इनकार, मुख्यमंत्री ने खारिज किया केंद्र का प्रस्ताव, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details