शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोगों की नजरें बजट सत्र पर रहती है. प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले बजट में हर वर्ग को काफी उम्मीदें रहती है. ऐसे में लोगों को बजट सत्र का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार भी बजट सत्र होना है. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तीसरा बजट पेश करेंगे. ये बजट सत्र कब होगा? इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बताया, "हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह में होगा. जिसमें कुल कुल 18 से 20 बैठकें होंगी."
कैबिनेट बैठक में फाइनल होगी तारीख
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बजट सत्र को लेकर अंतिम फैसला मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में लिया जाएगा. जिसके बाद बजट सत्र की तारीख को फाइनल करने के लिए प्रस्ताव अनुमोदन के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को भेजा जाना है. इसके बाद इसको लेकर अधिसूचना जारी होगी. हर बार की तरह बजट सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण से होगा. जिसके बाद बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा होगी.
तीसरा बजट पेश करेंगे सीएम सुक्खू