शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सेशन का आज शुक्रवार को 9वां दिन है. 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले मानसून सत्र में आज सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी. ऐसे में प्रश्नकाल के दौरान सबसे पहले नंद लाल की ओर से डिजास्टर पर पूछे गए सवाल पर चर्चा होगी. इसके बाद जनक राज की ओर से पिछड़ा क्षेत्र सब प्लान पर पूछे गए प्रश्न पर सदन में चर्चा की जाएगी. वहीं, हंस राज ने अजय सोलंकी ने सामुदायिक भवनों के निर्माण पर सवाल लगाया है. दलीप ठाकुर ने तटीयकरण को लेकर सवाल किया है. जिस पर भी सदन में आज चर्चा होगी.
सदन में गूंजेंगे ये मामले
हिमाचल विधानसभा सदन में आज संपर्क मार्ग, सेबों का आयात, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, सरकार द्वारा ऋण, औद्योगिक नीति, जल विद्युत परियोजनाएं, बस सेवा, आपदा से नुकसान, वन मंडल, मिनी सचिवालय व विधायक निधि को लेकर विधानसभा सदस्यों ने सवाल पूछे हैं. आज सदन में 57 सवाल लिस्टेड हैं.
सभा पटल पर रखें जाएगें ये कागजात
- उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश मोटर यान अधिनियम, 1988 (1988 का 59) की धारा 138 के साथ पठित धारा 212 के तहत हिमाचल प्रदेश मोटर यान (संशोधन) नियम, 2023 जोकि अधिसूचना संख्या: टी.पी.टी.-ए(3)-8/2003, दिनांक 01.08.2024 द्वारा अधिसूचित तथा शासकीय राजपत्र में दिनांक 03.08.2024 को प्रकाशित और नियन्त्रक-महालेखा परीक्षक (डी.पी.सी.) अधिनियम, 1971 की धारा 19 (ए) एवं आर0टी0डी0सी0 के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन की धारा 61 के अन्तर्गत रोपवेज एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एच.पी. लिमिटेड (आर0टी0डी0सी0) का वार्षिक लेखों पर लेखा परीक्षा प्रतिवेदन, वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 (विलम्ब के कारणों सहित) की प्रति सभा पटल पर रखेंगे.
- कृषि मंत्री चन्द्र कुमार हिमाचल प्रदेश राज्य पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 की धारा 62 के तहत हिमाचल प्रदेश स्टेट वैटनरी कांऊसिल के वार्षिक लेखे और लेखा परीक्षा प्रतिवेदन, वर्ष 2022-23 (विलम्ब के कारणों सहित), की प्रति सभा पटल पर रखेंगे.
- शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के तहत हिमाचल प्रदेश प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (कला/नॉन-मेडिकल/मेडिकल), ग्रुप-सी (अराजपत्रित) भर्ती और प्रोन्नति नियम, 2024 जोकि अधिसूचना संख्या: ई0डी0एन0-सी-ए(3)-2/2020-II, दिनांक 06.06.2024 द्वारा अधिसूचित तथा शासकीय राजपत्र में दिनांक 11.06.2024 को प्रकाशित की प्रति सभा पटल पर रखेंगे.
- लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के तहत हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग, नायब तहसीलदार, ग्रुप-बी, भर्ती और प्रोन्नति नियम, 2023 जोकि अधिसूचना संख्या: पी0डब्ल्यू0डी0(सी)ए(3)- 2/2021, दिनांक 29.02.2024 द्वारा अधिसूचित तथा शासकीय राजपत्र में दिनांक 04.03.2024 को प्रकाशित और भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के तहत हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग, कानूनगो, ग्रुप-सी, भर्ती और प्रोन्नति नियम, 2023 जोकि अधिसूचना संख्या: पी0डब्ल्यू0डी0(सी)ए(3)-1/2021, दिनांक 29.02.2024 द्वारा अधिसूचित तथा शासकीय राजपत्र में दिनांक 02.03.2024 को प्रकाशित की एक एक प्रति सभा पटल में रखेंगे.
नियम-62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव