हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला से रायपुर के लिए निकला सेब का ट्रक बीच रास्ते से गायब, ड्राइवर पर केस दर्ज

शिमला जिले में एक सेब का ट्रक चोरी हो गया है. लाखों रुपए के सेब से भरा ये ट्रक रायपुर के लिए जा रहा था.

SHIMLA APPLE TRUCK THEFT CASE
शिमला में सेब का ट्रक चोरी (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 7:26 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अकसर सेब के ट्रक चोरी होने के मामले सामने आते हैं. ताजा मामला शिमला जिले से है. यहां एक बार फिर सेब का ट्रक चोरी हुआ है. ट्रक ड्राइवर पर सेब के ट्रक को चोरी करके फरार होने का आरोप है. शिमला जिले के कुमारसैन में ट्रक ड्राइवर 10 लाख 70 हजार रुपए की 517 सेब की पेटियां लेकर फरार हो गया है. जिसे शिमला के नारकंडा से रायपुर के लिए भेजा गया था. सेब कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

कारोबारी ने दर्ज करवाई शिकायत

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने पुलिस थाना कुमारसैन में शिकायत दी है. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वो श्री राम कंपनी फ्रूट मार्केट बाटा सिंगाराम तेलंगाना में सेब और अन्य फलों की खरीद और बिक्री करता रहा है. ये कंपनी अमित कुमार अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 7 अक्टूबर 2024 को ट्रांसपोर्टर कृष्णा जो मूल रूप से लड़ाना बाबा हरियाणा का रहने वाला है, उससे एक ट्रक खरीदा जिसका नंबर RJ 03 GB 3450 है.

सेब लोड होने के बाद से ड्राइवर का फोन बंद

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने रुद्रा फ्रूट कंपनी से 10 लाख 70 हजार की 517 पेटियां सेब खरीदी. जिसे ट्रक में लोड करके रायपुर भेजा, लेकिन वह ट्रक वहां नहीं पहुंचा. उन्होंने पुलिस को बताया कि ट्रक सतीश नाम का ड्राइवर चला रहा था, जो मूल रूप से जींद हरियाणा का रहने वाला है. ड्राइवर ने सेब लोड होने के बाद फोन बंद कर लिया है. जिसके बाद न गाड़ी के बारे में कुछ जानकारी मिल रही है और न ही ड्राइवर से संपर्क हो रहा है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया,"नारकंडा से रायपुर जाने वाला सेब का ट्रक चोरी हो गया है. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: एप्पल बाउल स्टेट हिमाचल पर पड़ रही मौसम की मार, जानिए इस बार कितना और क्यों घट सकता है सेब उत्पादन

ये भी पढ़ें: समाप्ति की ओर हिमाचल में सेब सीजन, अब तक मंडियों में पहुंची इतनी करोड़ पेटियां

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब छात्र सीखेंगे कैसे होती है सेब की पैदावार, पहली बार स्कूलों में पढ़ाई जाएगी बागवानी

ये भी पढ़ें: ईरान के सस्ते सेब ने तोड़ी हिमाचल के बागवानों की कमर, 2 हजार रुपये प्रति पेटी गिरे दाम

ये भी पढ़ें: शिमला से लाखों का सेब आंध्र प्रदेश लेकर जा रहा ट्रक लापता, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details