उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से लोहाघाट पिथौरागढ़ और हल्द्वानी अल्मोड़ा NH बाधित, बढ़ी लोगों की परेशानियां - Uttarakhand heavy rain

Nainital And Champawat Highway Closed उत्तराखंड में बीते दिन से मौसम का मिजाज तल्ख है. भारी बारिश से लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच और हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे लगातार बाधित हो रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Nainital And Champawat Highway Closed
उत्तराखंड में भारी बारिश से संपर्क मार्ग बाधित (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 10:38 AM IST

चंपावत/नैनीताल: कुमाऊं मंडल में 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. चंपावत जिले में बुधवार शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच लगातार बाधित हो रहा है. सड़क पर मलबा हटाने का काम जिला प्रशासन द्वारा तेजी से किया जा रहा है. बाराकोट क्षेत्र के संतोला में लगातार पत्थर आने से मार्ग खोलने में रुकावट आ रही है. वहीं पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से हादसे का खतरा बना हुआ है.

उत्तराखंड में भारी बारिश बनी आफत (Video- ETV Bharat)

गौर हो कि लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच में स्वाला मंदिर के समीप भारी मलबा आया है, जिसके चलते लोहाघाट-पिथौरागढ़ मार्ग बाधित हो गया. नैनीताल में भारी बारिश के चलते भवाली- अल्मोड़ा हाईवे पर पहाड़ी दरकने से लैंडस्लाइड हुआ है. खैरना के पास भारी मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है. वहीं क्वारब के पास भी सड़क पर भारी मलबा आ गया है. मलबा आने से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है.

पुलिस और प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से हाईवे खोलने में जुटी हुई है, हाईवे बंद होने के बाद पुलिस ने रूट डाइवर्ट कर दिया है, जहां अब गाड़ियों को वाया रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा भेजा जा रहा है. जिससे यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते जिले की 29 सड़कें बंद हैं. पिछले 24 घंटे में हल्द्वानी में 165 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. नैनीताल जिला आपदा प्रबंधन लगातार हो रही बारिश पर नजर बनाए हुए हैं.

बारिश के बाद हल्द्वानी चोरगलियां-सितारगंज राजमार्ग के शेर नाला उफान पर आ गया. जिसके चलते हल्द्वानी-चोरगलिया-सितारगंज मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. नाले के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है.

पढ़ें-भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में घुसा मलबा, चौकीदार ने भागकर बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details