हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन बना वोटिंग का सिरमौर, जयसिंहपुर में सबसे कम मतदान - Lok Sabha elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

जिला सिरमौर के लोग लोकतंत्र के महापर्व में रिकॉर्ड मतदान करते आए हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 79.82 फीसदी मतदान हुआ.

LOK SABHA ELECTIONS 2024
मतदान के दिन वोट डालने के लिए खड़ी महिलाएं (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 7:09 PM IST

शिमला: हिमाचल में मतदान का सिरमौर होने का गौरव एक बार फिर सिरमौर के हाथ आया है. इस बार लोकसभा चुनाव में सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 79.82 फीसदी हुआ है. देश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 62.38 फीसदी रिकॉर्ड किया गया. जिला सिरमौर के नाहन में महिलाओं से अधिक पुरुषों ने भाग लिया. इस विधानसभा क्षेत्र में 81.49 पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

जिला सिरमौर में मतदान हमेशा से लोकतंत्र के महापर्व में रिकॉर्ड मतदान करते आए हैं. प्रदेश में वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी सिरमैर जिला का मतदान प्रतिशत 81.05 फीसदी रहा था. इसी तरह से वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भी सिरमौर जिला में मतदान प्रतिशत 79.93 फीसदी रहा था. वहीं हिमाचल में इस बार लोकसभा चुनाव में 72 फीसदी मतदान हुआ.

चुनाव आयोग के आंकड़े (चुनाव आयोग के आंकड़े)

पुरुषों के मुकाबले महिलाएं रही आगे

प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव में 40,02,541 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें मतदान में महिलाएं सबसे आगे रही. चारों लोकसभा सीटों पर 20,31,760 महिलाओं ने लोकतंत्र के महापर्व में वोटों की आहुति डाली. वहीं 19,70,754 पुरुषों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया. ऐसे में पुरुषों की तुलना में इस बार कुल 61,006 महिलाओं ने अधिक मतदान किया. 2024 के मतदान प्रतिशत के आंकड़े पर गौर करें तो लोकसभा चुनाव में 50.76 फीसदी महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं पुरुषों का आंकड़ा 49.23 फीसदी रहा.

चुनाव आयोग के आंकड़े (चुनाव आयोग)

2019 में भी महिलाएं रही थी आगे

हिमाचल में वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 72.42 फीसदी मतदान हुआ था. उस दौरान कुल 38,01,766 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 19,36,405 महिलाओं में वोट का प्रयोग किया. इसी तरह से 18,65,345 पुरुष ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस दौरान भी पुरुषों की तुलना में कुल 71,060 अधिक महिलाओं ने मतदान किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 50.93 रहा था, वही पिछले लोकसभा चुनाव में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 49.07 फीसदी रहा था. हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि ये सुखद आंकड़े हैं. हिमाचल में लगातार मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है. साथ ही महिला शक्ति लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी खूब रही...हिमाचल के जन का कांग्रेस और भाजपा नेताओं के अहंकार पर प्रहार - lok sabha election 2024

Last Updated : Jun 5, 2024, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details